मुंबई : फिल्म 'फुकरे' में चोखा के रूप में लोकप्रिय अभिनेता वरुण शर्मा इस लॉकडाउन अवधि में अपने स्किल डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं. वह इस समय स्पेनिश भाषा सीख रहे हैं.
उन्होंने कहा, "इस दौरान खुद को व्यस्त रखना बहुत मुश्किल काम है. इसलिए मैंने सोचा क्यों न इस वक्त का उपयोग करके नई स्किल सीखी जाए, और मैं अब नई भाषा सीख रहा हूं, जो मैं हमेशा से करना चाहता था. आखिरकार मुझे वक्त मिल ही गया."
वह अपनी मां से टिप्स लेकर पेंटिंग भी सीख रहे हैं.
पढ़ें- धमाल मचाने की तैयारी में 'फुकरे 3', कोविड-19 की भी दिख सकती है झलक
वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण 'रूही अफजाना' में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे.
(इनपुट-आईएएनएस)