ETV Bharat / sitara

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल रिलीज होंगी ये 9 फिल्में

भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली नौ फिल्मों की सूची सामने आई है. जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नंबर 1', राजकुमार राव की 'छलांग' और भूमि पेडनेकर की 'दुर्गावती' भी शामिल हैं.

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 2:50 PM IST

Varun-Sara's Coolie No 1, Bhumi's Durgavati among 9 films to get OTT release
अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल रिलीज होंगी ये 9 फिल्में

मुंबई : कोरोना ने कम से कम इतना तो तय कर दिया है कि कल को भले ही थिएटर खुल जाए, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म थिएटर का एक बड़ा विकल्प होकर रहेगा. ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज आती ही रहेंगी.

एक बार फिर अमेजन प्राइम वीडियो ने नई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया है. जिन्हें अक्टूबर से दिसंबर तक के स्लॉट में रिलीज किया जाएगा.

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिलीज डेट की घोषणा शुक्रवार को की गई. डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी. वरुण ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'अब हर सवारी के सामान और एंटरटेनमेंट की रिस्पॉन्सबिलिटी लेता है कुली नंबर 1, कोई शक?'

भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गावती' 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. यह कथित तौर पर दक्षिण फिल्म 'भागमती' की रीमेक है, जिसमें अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं. भूमि की इस फिल्म को अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया है.

राजकुमार राव की 'छलांग' 13 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शुरुआत में तुर्रम खान नाम दिया गया था. यह फिल्म भी इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी, हालांकि कोरोना महामारी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.

इसके अलावा आर माधवन स्टारर तमिल फिल्म 'मारा' 17 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ भी लीड भूमिका में हैं. 'मारा' मलयालम फिल्म 'चार्ली' की आधिकारिक तमिल रीमेक है, जिसमें दुलकर सलमान और पार्वती लीड भूमिका में थे.

सूर्या की 'सोरारई पोटरु' 30 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह इस साल की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक है.

कन्नड़ फिल्म 'मन्ने नंबर 13' 19 नवंबर को रिलीज़ होगी.

वहीं आनंद देवरकोंडा की मिडिल क्लास मेलोडीज ड्रामा फिल्म 20 नवंबर को रिलीज होगी.

जबकि जकारिया मोहम्मद की 'हलाल लव स्टोरी' 15 अक्टूबर को रिलीज होगी.

इसके अलावा कन्नड़ फिल्म 'भीम सेना नाल्हाराजा' 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

मुंबई : कोरोना ने कम से कम इतना तो तय कर दिया है कि कल को भले ही थिएटर खुल जाए, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म थिएटर का एक बड़ा विकल्प होकर रहेगा. ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज आती ही रहेंगी.

एक बार फिर अमेजन प्राइम वीडियो ने नई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया है. जिन्हें अक्टूबर से दिसंबर तक के स्लॉट में रिलीज किया जाएगा.

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिलीज डेट की घोषणा शुक्रवार को की गई. डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी. वरुण ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'अब हर सवारी के सामान और एंटरटेनमेंट की रिस्पॉन्सबिलिटी लेता है कुली नंबर 1, कोई शक?'

भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गावती' 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. यह कथित तौर पर दक्षिण फिल्म 'भागमती' की रीमेक है, जिसमें अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं. भूमि की इस फिल्म को अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया है.

राजकुमार राव की 'छलांग' 13 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शुरुआत में तुर्रम खान नाम दिया गया था. यह फिल्म भी इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी, हालांकि कोरोना महामारी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.

इसके अलावा आर माधवन स्टारर तमिल फिल्म 'मारा' 17 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ भी लीड भूमिका में हैं. 'मारा' मलयालम फिल्म 'चार्ली' की आधिकारिक तमिल रीमेक है, जिसमें दुलकर सलमान और पार्वती लीड भूमिका में थे.

सूर्या की 'सोरारई पोटरु' 30 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह इस साल की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक है.

कन्नड़ फिल्म 'मन्ने नंबर 13' 19 नवंबर को रिलीज़ होगी.

वहीं आनंद देवरकोंडा की मिडिल क्लास मेलोडीज ड्रामा फिल्म 20 नवंबर को रिलीज होगी.

जबकि जकारिया मोहम्मद की 'हलाल लव स्टोरी' 15 अक्टूबर को रिलीज होगी.

इसके अलावा कन्नड़ फिल्म 'भीम सेना नाल्हाराजा' 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

Last Updated : Oct 9, 2020, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.