मुंबई : बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय वरुण धवन इन दिनों अपनी लेडी लव नताशा दलाल के साथ काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया था. दरअसल, वरुण धवन के एक इंस्टाग्राम फैंस पेज पर शेयर किए गए कुछ तस्वीरों में वरुण और नताशा एक साथ नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में वरुण मीडिया को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार को ओर बढ़ते दिखे. इस दौरान अभिनेता ने ब्लैक ट्रैक पैंट के साथ ग्रीन टी-शर्ट कैरी कर रखा था. टी-शर्ट जिसके पीछे 'पारडन माई फ्रेंच' स्लोगन लिखा हुआ था. वहीं नताशा स्कर्ट और वाइट टी-शर्ट और खुले बालों में नजर आईं.
पढ़ें- बॉलीवुड के इन लव-बर्ड्स को देख आप भी कहेंगे-"सौ क्यूट"
आपको बता दें कि वरुण पिछले कुछ समय से नताशा के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को वह अकसर छिपाकर रखते हैं. हाल ही में उन्होंने नताशा संग अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. वहीं अब दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता है.
पढ़ें- वरुण धवन दिसंबर में लेने वाले हैं गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सात फेरे?
रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण-नताशा जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों ने डेस्टिनेशन वैडिंग का फैसला किया है. वहीं ये दोनों इस साल दिसंबर तक शादी कर लेंगे.