ETV Bharat / sitara

सोनू सूद द्वारा प्रवासियों को उनके घर भेजने पर उत्तराखंड के सीएम ने जताया आभार - sonu sood sending back migrants

सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को चार्टर्ड विमान द्वारा उनके घर भेजा. जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू से फोन पर बात करते हुए इस काम के लिए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेता को धन्यवाद कहा.

uttarakhand cm trivendra singh rawat thanks sonu sood for sending back migrants
उत्तराखंड के सीएम ने सोनू द्वारा प्रवासियों को घर भेजने के लिए जताया आभार, कहा-'हमेशा आपका आभारी रहूंगा'
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:12 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने काम की वजह से चारों तरफ चर्चा में चल रहे हैं. दरअसल सोनू लॉकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. अभी तक वह बहुत सारे लोगों को उनके घर पहुंचा भी चुके हैं.

अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार्टर्ड विमान द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजने के लिए शनिवार के दिन सोनू को धन्यवाद दिया और उन्हें कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद पहाड़ी राज्य में आने के लिए आमंत्रित किया.

अपना आभार व्यक्त करने के लिए रावत ने सूद से फोन पर बात की.

  • आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।

    जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpf

    — sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

त्रिवेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कृत्य के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के लिए आज फोन पर बात की. उन्होंने और उन सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने सराहनीय काम किया है. जिन्होंने प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में वापस लौटने में मदद की है."

रावत से बात करने के बाद सोनू ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री से मिली सराहना के बाद उन्हें और मजबूती मिली है.

पढ़ें : सोनू सूद ने की 220 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था, वीडियो देखें

सोनू ने ट्वीट किया, "आपसे बात करके अच्छा लगा. जिस सादगी और गर्मजोशी से आपने मेरे प्रयासों की सराहना की है उससे मुझे और ताकत मिली. मैं जल्द ही बद्री-केदार के दर्शन के लिए उत्तराखंड आऊंगा और आपसे मिलूंगा."

बता दें कि इस दौर में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू बस और फ्लाइट के बाद अब ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने काम की वजह से चारों तरफ चर्चा में चल रहे हैं. दरअसल सोनू लॉकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. अभी तक वह बहुत सारे लोगों को उनके घर पहुंचा भी चुके हैं.

अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार्टर्ड विमान द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजने के लिए शनिवार के दिन सोनू को धन्यवाद दिया और उन्हें कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद पहाड़ी राज्य में आने के लिए आमंत्रित किया.

अपना आभार व्यक्त करने के लिए रावत ने सूद से फोन पर बात की.

  • आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।

    जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpf

    — sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

त्रिवेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कृत्य के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के लिए आज फोन पर बात की. उन्होंने और उन सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने सराहनीय काम किया है. जिन्होंने प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में वापस लौटने में मदद की है."

रावत से बात करने के बाद सोनू ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री से मिली सराहना के बाद उन्हें और मजबूती मिली है.

पढ़ें : सोनू सूद ने की 220 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था, वीडियो देखें

सोनू ने ट्वीट किया, "आपसे बात करके अच्छा लगा. जिस सादगी और गर्मजोशी से आपने मेरे प्रयासों की सराहना की है उससे मुझे और ताकत मिली. मैं जल्द ही बद्री-केदार के दर्शन के लिए उत्तराखंड आऊंगा और आपसे मिलूंगा."

बता दें कि इस दौर में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू बस और फ्लाइट के बाद अब ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.