मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने काम की वजह से चारों तरफ चर्चा में चल रहे हैं. दरअसल सोनू लॉकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. अभी तक वह बहुत सारे लोगों को उनके घर पहुंचा भी चुके हैं.
अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार्टर्ड विमान द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजने के लिए शनिवार के दिन सोनू को धन्यवाद दिया और उन्हें कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद पहाड़ी राज्य में आने के लिए आमंत्रित किया.
अपना आभार व्यक्त करने के लिए रावत ने सूद से फोन पर बात की.
-
आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpf
">आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpfआदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpf
त्रिवेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कृत्य के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के लिए आज फोन पर बात की. उन्होंने और उन सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने सराहनीय काम किया है. जिन्होंने प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में वापस लौटने में मदद की है."
रावत से बात करने के बाद सोनू ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री से मिली सराहना के बाद उन्हें और मजबूती मिली है.
पढ़ें : सोनू सूद ने की 220 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था, वीडियो देखें
सोनू ने ट्वीट किया, "आपसे बात करके अच्छा लगा. जिस सादगी और गर्मजोशी से आपने मेरे प्रयासों की सराहना की है उससे मुझे और ताकत मिली. मैं जल्द ही बद्री-केदार के दर्शन के लिए उत्तराखंड आऊंगा और आपसे मिलूंगा."
बता दें कि इस दौर में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू बस और फ्लाइट के बाद अब ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं.