हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को मुंबई लौटी थी. उन्होंने सिद्धिविनायक जा कर बप्पा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी थीं. दर्शन के बाद उन्होंने ट्वीट कर मुंबई को अपना प्यारा शहर बताया. इस पर एक्ट्रेस से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने उन पर निशाना साधा है.
उर्मिला ने बिना कंगना का नाम लिए ट्वीट किया, 'कहीं सिर पर चोट तो नहीं लगी थी.'
बता दें कि कंगना ने मुंबई की तुलना पाक व्याप्त काश्मीर से की थी. तब से शिवसेना और कंगना के बीच विवाद चल रहा है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दोनों एक्ट्रेस के बीच ट्विटर पर तना तनी हुई हो.
कुछ महिनों पहले उर्मिला ने कंगना रनौत के फिल्म इंडस्ट्री पर ड्रग्स कल्चर वाले बयान पर कहा था कि कंगना बेवजह विक्टिम और महिला कार्ड खेल रही हैं. उन्हें अगर ड्रग्स को लेकर लड़ाई करनी है, तो अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करनी होगी.
इस पर कंगना ने उर्मिला को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कहकर तंज कसा था. जिसके बाद कंगना के इस स्टेटमेंट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आपत्ति जताई और उर्मिला का सपोर्ट किया. जिसके लिए उर्मिला ने सभी को शुक्रिया कहा था.
पढ़ें : पिता कुमार सानू के साथ है कम्युनिकेशन गैप : जान सानू
देखना होगा कि सिर पर चोट लगने वाले बयान पर कंगना का क्या रिएक्शन होगा.