ETV Bharat / sitara

ट्विंकल ने इस अंदाज में 'पैडमैन' को सराहा! - padman

खिलाड़ी कुमार की बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई फिल्म 'पैडमैन' को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. अक्षय कुमार की पत्नी और प्रोड्यूसर ट्विकंल खन्ना ने फिल्म के लिए खुशी मनाते हुए फिल्म से जुड़े सभी लोगों को इस अंदाज में शुक्रिया कहा...

padman
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:09 PM IST

मुंबईः शुक्रवार को सोशल इशूज पर बेस्ड अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' को बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल हुआ, अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने फिल्म में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नोट लिखा.


ट्विकंल ने असली जिंदगी के पैडमैन 'अरूणाचलम मुरूगानथम' जिनसे इंस्पायर्ड होकर अक्षय ने फिल्म में कैरेक्टर किया है, को थैक्स कहा.

पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 'हामिद', विजेता कलाकार के साथ नहीं बांट सकते खुशी : एजाज़ खान



फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्कि को दोस्त कहते हुए अभिनेत्री ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए थैंक्स कहा. ट्विंकल ने सोनम कपूर और राधिका आप्टे को भी फिल्म में अहम रोल निभाने के लिए शुक्रिया कहा.

सभी को थैंक्स कहते हुए ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "फिल्म के लिए बिग शाउट और उन लोगों को शुक्रिया जिनसे फिल्म बनी है. @murugaofficial शुक्रिया फॉर बींग यू #आर. बाल्कि आपको बहुत बड़ा हग कि आपने यह फिल्म डायरेक्ट की, ग्रटेस्ट सपोर्ट @akshaykumar, @radhikaofficial और @sonamkapoor सब कमाल थे! हम सब के लिए बड़ा दिन है #पैडमैन #नेशनल अवॉर्ड."

फिल्म अरूणाचलम की बायोपिक है, अरूणाचलम तमिलनाडू के छोटे से शहर में आंत्रप्रेनर हैं, जिन्होंने लॉ-कॉस्ट सेनेटरी नैप्किन्स बनाकर इसकी अवेयरनेस को गांवों में फैलाया. पिछले साल 9 फरवरी को फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और सुपर हिट भी हुई.

मुंबईः शुक्रवार को सोशल इशूज पर बेस्ड अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' को बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल हुआ, अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने फिल्म में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नोट लिखा.


ट्विकंल ने असली जिंदगी के पैडमैन 'अरूणाचलम मुरूगानथम' जिनसे इंस्पायर्ड होकर अक्षय ने फिल्म में कैरेक्टर किया है, को थैक्स कहा.

पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 'हामिद', विजेता कलाकार के साथ नहीं बांट सकते खुशी : एजाज़ खान



फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्कि को दोस्त कहते हुए अभिनेत्री ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए थैंक्स कहा. ट्विंकल ने सोनम कपूर और राधिका आप्टे को भी फिल्म में अहम रोल निभाने के लिए शुक्रिया कहा.

सभी को थैंक्स कहते हुए ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "फिल्म के लिए बिग शाउट और उन लोगों को शुक्रिया जिनसे फिल्म बनी है. @murugaofficial शुक्रिया फॉर बींग यू #आर. बाल्कि आपको बहुत बड़ा हग कि आपने यह फिल्म डायरेक्ट की, ग्रटेस्ट सपोर्ट @akshaykumar, @radhikaofficial और @sonamkapoor सब कमाल थे! हम सब के लिए बड़ा दिन है #पैडमैन #नेशनल अवॉर्ड."

फिल्म अरूणाचलम की बायोपिक है, अरूणाचलम तमिलनाडू के छोटे से शहर में आंत्रप्रेनर हैं, जिन्होंने लॉ-कॉस्ट सेनेटरी नैप्किन्स बनाकर इसकी अवेयरनेस को गांवों में फैलाया. पिछले साल 9 फरवरी को फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और सुपर हिट भी हुई.
Intro:Body:

ट्विंकल ने इस अंदाज में 'पैडमैन' को सराहा!

मुंबईः शुक्रवार को सोशल इशूज पर बेस्ड अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' को बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल हुआ, अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने फिल्म में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नोट लिखा.

ट्विकंल ने असली जिंदगी के पैडमैन 'अरूणाचलम मुरूगानथम' जिनसे इंस्पायर्ड होकर अक्षय ने फिल्म में कैरेक्टर किया है, को थैक्स कहा.

फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्कि को दोस्त कहते हुए अभिनेत्री ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए थैंक्स कहा. ट्विंकल ने सोनम कपूर और राधिका आप्टे को भी फिल्म में अहम रोल निभाने के लिए शुक्रिया कहा.

सभी को थैंक्स कहते हुए ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "फिल्म के लिए बिग शाउट और उन लोगों को शुक्रिया जिनसे फिल्म बनी है. @murugaofficial शुक्रिया फॉर बींग यू #आर. बाल्कि आपको बहुत बड़ा हग कि आपने यह फिल्म डायरेक्ट की, ग्रटेस्ट सपोर्ट @akshaykumar, @radhikaofficial और @sonamkapoor सब कमाल थे! हम सब के लिए बड़ा दिन है #पैडमैन #नेशनल अवॉर्ड."

फिल्म अरूणाचलम की बायोपिक है, अरूणाचलम तमिलनाडू के छोटे से शहर में आंत्रप्रेनर हैं, जिन्होंने लॉ-कॉस्ट सेनेटरी नैप्किन्स बनाकर इसकी अवेयरनेस को गांवों में फैलाया. पिछले साल 9 फरवरी को फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और सुपर हिट भी हुई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.