ETV Bharat / sitara

Tweet Today : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नहीं शामिल होंगे अमिताभ बच्चन, रेमो ने दिया 'मुकाबला' चैलेन्ज - akshay kumar

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सेहत खराब होने के वजह से 23 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के टिकट की बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी. रेमो डीसूजा ने एक वीडियो शेयर कर 'मुकाबला' चैलेन्ज दिया.

tweet today, tweet today updates, tweet today news, amitabh bachchan, rishi kapoor, anupam kher, remo d souza, prabhu deva, akshay kumar, good newwz
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:49 PM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को खुलासा किया कि वह बुखार से पीड़ित हैं और 23 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'बुखार से पीड़ित. यात्रा की अनुमति नहीं है. कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं हो पाउंगा. इतना दुर्भाग्यपूर्ण है. माय रिग्रेट.'

  • T 3584/5/6 -
    Down with fever .. ! Not allowed to travel .. will not be able to attend National Award tomorrow in Delhi .. so unfortunate .. my regrets ..

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिस पर किरदारों के साथ लिखा है, बस पांच दिन और. अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'साल के सबसे बड़े नासमझ. 5 दिनों में बत्रा आपके लिए आ रहे हैं! अब 'गुड न्यूज़' के लिए अपने टिकट बुक करें!सिनेमाघरों में 27 दिसंबर...'

रेमो डीसूजा ने हाल ही रिलीज हुए सॉन्ग 'मुकाबला' का वीडियो क्लिप शेयर किया है. जो कि उनके द्वारा डायरेक्ट कि हुए फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' से है. फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्लिप के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'देवा रे देवा...प्रभु देवा! इसे मैच करिए और इसे पछाड़ दीजिए. अब मुकाबला चैलेन्ज में भाग लें.'

अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कुछ लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'कल इन अविश्वसनीय लोगों से मुलाकात और हमने सकारात्मक ऊर्जा के बारे में बात की और उनके पास कहने के लिए कुछ अद्भुत चीजें थीं. विश्व के बारे में यही होना चाहिए !! एकजुटता !! मेरे अद्भुत दोस्तों को शुभकामनाएं !! जय हो!!!

अभिनेता ऋषि कपूर ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है. जिसमें कई सारे कार्टून क्रिसमस पर कविता को एक साथ दोहरा रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'एक स्थानीय भाषा में क्रिसमस चीयर... जो भी हो, प्यार, शांति और खुशी को प्रतिध्वनित करें. चीयर्स! बहुत सारा प्यार...'

  • Christmas Cheer in a local language. Whatever it maybe,let love,peace and happiness resonate. Cheers! Lots of love XXX ❤️ pic.twitter.com/k9tWxM0Rau

    — Rishi Kapoor (@chintskap) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को खुलासा किया कि वह बुखार से पीड़ित हैं और 23 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'बुखार से पीड़ित. यात्रा की अनुमति नहीं है. कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं हो पाउंगा. इतना दुर्भाग्यपूर्ण है. माय रिग्रेट.'

  • T 3584/5/6 -
    Down with fever .. ! Not allowed to travel .. will not be able to attend National Award tomorrow in Delhi .. so unfortunate .. my regrets ..

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिस पर किरदारों के साथ लिखा है, बस पांच दिन और. अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'साल के सबसे बड़े नासमझ. 5 दिनों में बत्रा आपके लिए आ रहे हैं! अब 'गुड न्यूज़' के लिए अपने टिकट बुक करें!सिनेमाघरों में 27 दिसंबर...'

रेमो डीसूजा ने हाल ही रिलीज हुए सॉन्ग 'मुकाबला' का वीडियो क्लिप शेयर किया है. जो कि उनके द्वारा डायरेक्ट कि हुए फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' से है. फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्लिप के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'देवा रे देवा...प्रभु देवा! इसे मैच करिए और इसे पछाड़ दीजिए. अब मुकाबला चैलेन्ज में भाग लें.'

अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कुछ लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'कल इन अविश्वसनीय लोगों से मुलाकात और हमने सकारात्मक ऊर्जा के बारे में बात की और उनके पास कहने के लिए कुछ अद्भुत चीजें थीं. विश्व के बारे में यही होना चाहिए !! एकजुटता !! मेरे अद्भुत दोस्तों को शुभकामनाएं !! जय हो!!!

अभिनेता ऋषि कपूर ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है. जिसमें कई सारे कार्टून क्रिसमस पर कविता को एक साथ दोहरा रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'एक स्थानीय भाषा में क्रिसमस चीयर... जो भी हो, प्यार, शांति और खुशी को प्रतिध्वनित करें. चीयर्स! बहुत सारा प्यार...'

  • Christmas Cheer in a local language. Whatever it maybe,let love,peace and happiness resonate. Cheers! Lots of love XXX ❤️ pic.twitter.com/k9tWxM0Rau

    — Rishi Kapoor (@chintskap) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Intro:Body:

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को खुलासा किया कि वह बुखार से पीड़ित हैं और 23 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'बुखार से पीड़ित. यात्रा की अनुमति नहीं है. कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं हो पाउंगा. इतना दुर्भाग्यपूर्ण है. माय रिग्रेट.'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिस पर किरदारों के साथ लिखा है, बस पांच दिन और. अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'साल के सबसे बड़े नासमझ. 5 दिनों में बत्रा आपके लिए आ रहे हैं! अब 'गुड न्यूज़' के लिए अपने टिकट बुक करें!सिनेमाघरों में 27 दिसंबर...'

रेमो डिसूजा ने हाल ही रिलीज हुए सॉन्ग 'मुकाबला' का वीडियो क्लिप शेयर किया है. जो कि उनके द्वारा डायरेक्ट कि हुए फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' से है. फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्लिप के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'देवा रे देवा...प्रभु देवा! इसे मैच करिए और इसे पछाड़ दीजिए. अब मुकाबला चैलेन्ज में भाग लें.'

अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कुछ लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'कल इन अविश्वसनीय लोगों से मुलाकात और हमने सकारात्मक ऊर्जा के बारे में बात की और उनके पास कहने के लिए कुछ अद्भुत चीजें थीं. विश्व के बारे में यही होना चाहिए !! एकजुटता !! मेरे अद्भुत दोस्तों को शुभकामनाएं !! जय हो!!!

अभिनेता ऋषि कपूर ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है. जिसमें कई सारे कार्टून क्रिसमस पर कविता को एक साथ दोहरा रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'एक स्थानीय भाषा में क्रिसमस चीयर... जो भी हो, प्यार, शांति और खुशी को प्रतिध्वनित करें. चीयर्स! बहुत सारा प्यार...'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.