ETV Bharat / sitara

Tweet Today: आमिर ने तापसी को 'थप्पड़' के लिए दी शुभकामनाएं, शाहिद ने फैंस को बोला 'थैंक्यू' - आमिर ने तापसी की थप्पड़ के लिए शुभकामनाएं दी

तापसी की फिल्म के लिए आमिर की शुभकामनाओं से लेकर शाहिद कपूर के फैंस को शुक्रिया अदा करने तक जानिए क्या है आज के टवीट टुडे में...

celebs today's tweets
celebs today's tweets
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:01 PM IST

मुंबई : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर पर फिल्मी सितारे रोजाना ही अपने फैंस के लिए कुछ जानकारियां साझा करते रहते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सितारों ने फैंस के लिए टवीटस किए. चलिए नजर डालते हैं उन टवीटस पर...

एक्टर शाहिद कपूर ने बीते दिन ही अपनी 39वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके परिवार, दोस्त और उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

इसी कड़ी में आज शाहिद ने टवीट कर अपने एक फैन क्लब का शुक्रिया अदा किया.

शाहिद ने टवीट किया, 'मेरे सभी शेनेटिक्स का शुक्रिया हमेशा मेरे साथ रहने के लिए. मैं आपकी वजह से ही हूं.'

  • To all my #shanatics thank you for always being there. I am because of you. Big big love. 💕

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तापसी की फिल्म थप्पड़ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज का अदाकारा बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

इसी कड़ी में तापसी ने टवीट कर बताया कि फिल्म को बड़े पर्दे पर आने में महज दो दिन बाकी हैं. इसी के साथ उन्होंने फिल्म के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की जानकारी भी दी.

तापसी की फिल्म के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं.

  • Dear Mrunmayee, wishing you all the very best for the release of your 1st writing assignment, Thappad. All the very best Mrunmayee, Anubhav, Taapsee, and the entire team!
    Cheers.
    a.https://t.co/P2ZO5f710a

    — Aamir Khan (@aamir_khan) February 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले फिल्म भूत सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. करण ने टवीट कर जानकारी दी कि फिल्म ने 5 दिन में कितना कलेक्शन किया है. फिल्म भूत में विक्की कौशल अहम किरदार में हैं.

मुंबई : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर पर फिल्मी सितारे रोजाना ही अपने फैंस के लिए कुछ जानकारियां साझा करते रहते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सितारों ने फैंस के लिए टवीटस किए. चलिए नजर डालते हैं उन टवीटस पर...

एक्टर शाहिद कपूर ने बीते दिन ही अपनी 39वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके परिवार, दोस्त और उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

इसी कड़ी में आज शाहिद ने टवीट कर अपने एक फैन क्लब का शुक्रिया अदा किया.

शाहिद ने टवीट किया, 'मेरे सभी शेनेटिक्स का शुक्रिया हमेशा मेरे साथ रहने के लिए. मैं आपकी वजह से ही हूं.'

  • To all my #shanatics thank you for always being there. I am because of you. Big big love. 💕

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तापसी की फिल्म थप्पड़ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज का अदाकारा बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

इसी कड़ी में तापसी ने टवीट कर बताया कि फिल्म को बड़े पर्दे पर आने में महज दो दिन बाकी हैं. इसी के साथ उन्होंने फिल्म के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की जानकारी भी दी.

तापसी की फिल्म के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं.

  • Dear Mrunmayee, wishing you all the very best for the release of your 1st writing assignment, Thappad. All the very best Mrunmayee, Anubhav, Taapsee, and the entire team!
    Cheers.
    a.https://t.co/P2ZO5f710a

    — Aamir Khan (@aamir_khan) February 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले फिल्म भूत सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. करण ने टवीट कर जानकारी दी कि फिल्म ने 5 दिन में कितना कलेक्शन किया है. फिल्म भूत में विक्की कौशल अहम किरदार में हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.