ETV Bharat / sitara

Tweet Today: आमिर ने 'शिकारा' के लिए विधु को दी बधाई, रंगोली ने की फिल्म की आलोचना - आमिर खान शिकारा विधु विनोद चोपड़ा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म शिकारा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वहीं रंगोली फिल्म की आलोचना करती नजर आईं. इसी के साथ एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' की पहली झलक फैंस के साथ साझा की.

aamir khan wish vidhu vinod chopra
aamir khan wish vidhu vinod chopra
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:29 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का सहारा लिया. चलिए जानते हैं आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देंगे. मनोज ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ फिल्म की झलक साझा की. तस्वीर में दोनों कलाकार ट्रेन के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं.

अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में की गई. फिल्म की पूरी टीम ने यहां प्लेटफॉर्म नंबर दस पर प्री-क्लाइमेक्स दृश्य को भी फिल्माया.एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' को रिलीज हुए 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सिद्धार्थ ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की सह-कलाकार परिणीती चोपड़ा और डायरेक्टर विनिल मैथ्यू को थैंक्यू कहा.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया. महज 24 घंटे में ट्रेलर ने 59 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. ऐसे में श्रद्धा ने ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं.आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिकारा का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत शुभकामनाएं विनोद! शिकारा हमारे हाल के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है. एक ऐसी कहानी जिसे बताने की जरूरत है.'
  • Wishing you all the very best Vinod!
    Shikara is a film about one of the most tragic events in our recent history. A story that needs to be told. https://t.co/IjssVfrwus

    — Aamir Khan (@aamir_khan) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसी के दूसरी तरफ कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म शिकारा को लेकर ही टवीट किया है. 'ये देखिए चिंदी बॉलीवुड की करतूत, सोचा था कश्मीरी पंडितों के जख्म हील होंगे ये तो उल्टा रेडिकल इस्लामिस्ट को सिम्पेथी दे रहे हैं. वाह रे दुनिया वाह रे दुनिया.'
  • Yeh dekhiye chindi Bollywood ki kartoot, socha tha Kashmiri Panditon ke zakhm kuch heal honge yeh toh ulta radical Islamists ko sympathy de rahe hain, wah re duniya wah re duniya .. https://t.co/du5aqk14w9

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
रंगोली ने अपने दूसरे ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है.
  • Himmat hai iss sherni ki issne Vidhu Chopra ki screening mein uske mooh pe thooka aur logon ne taliyaan bajaee.... yeh tamache ki goonj woh kabhi nahin bhoolega ...👏 pic.twitter.com/dnntDaxF4n

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि शिकारा आलोचनाओं का भी शिकार हो रही है. फिल्म के खिलाफ बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी.हालांकि जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का सहारा लिया. चलिए जानते हैं आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देंगे. मनोज ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ फिल्म की झलक साझा की. तस्वीर में दोनों कलाकार ट्रेन के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं.

अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में की गई. फिल्म की पूरी टीम ने यहां प्लेटफॉर्म नंबर दस पर प्री-क्लाइमेक्स दृश्य को भी फिल्माया.एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' को रिलीज हुए 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सिद्धार्थ ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की सह-कलाकार परिणीती चोपड़ा और डायरेक्टर विनिल मैथ्यू को थैंक्यू कहा.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया. महज 24 घंटे में ट्रेलर ने 59 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. ऐसे में श्रद्धा ने ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं.आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिकारा का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत शुभकामनाएं विनोद! शिकारा हमारे हाल के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है. एक ऐसी कहानी जिसे बताने की जरूरत है.'
  • Wishing you all the very best Vinod!
    Shikara is a film about one of the most tragic events in our recent history. A story that needs to be told. https://t.co/IjssVfrwus

    — Aamir Khan (@aamir_khan) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसी के दूसरी तरफ कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म शिकारा को लेकर ही टवीट किया है. 'ये देखिए चिंदी बॉलीवुड की करतूत, सोचा था कश्मीरी पंडितों के जख्म हील होंगे ये तो उल्टा रेडिकल इस्लामिस्ट को सिम्पेथी दे रहे हैं. वाह रे दुनिया वाह रे दुनिया.'
  • Yeh dekhiye chindi Bollywood ki kartoot, socha tha Kashmiri Panditon ke zakhm kuch heal honge yeh toh ulta radical Islamists ko sympathy de rahe hain, wah re duniya wah re duniya .. https://t.co/du5aqk14w9

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
रंगोली ने अपने दूसरे ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है.
  • Himmat hai iss sherni ki issne Vidhu Chopra ki screening mein uske mooh pe thooka aur logon ne taliyaan bajaee.... yeh tamache ki goonj woh kabhi nahin bhoolega ...👏 pic.twitter.com/dnntDaxF4n

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि शिकारा आलोचनाओं का भी शिकार हो रही है. फिल्म के खिलाफ बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी.हालांकि जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.
Intro:Body:

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का सहारा लिया. चलिए जानते हैं आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देंगे. मनोज ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ फिल्म की झलक साझा की. तस्वीर में दोनों कलाकार ट्रेन के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं.

अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में की गई. फिल्म की पूरी टीम ने यहां प्लेटफॉर्म नंबर दस पर प्री-क्लाइमेक्स दृश्य को भी फिल्माया.

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' को रिलीज हुए 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सिद्धार्थ ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की सह-कलाकार परिणीती चोपड़ा और डायरेक्टर विनिल मैथ्यू को थैंक्यू कहा.

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया. महज 24 घंटे में ट्रेलर ने 59 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. ऐसे में श्रद्धा ने ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिकारा का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत शुभकामनाएं विनोद! शिकारा हमारे हाल के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है. एक ऐसी कहानी जिसे बताने की जरूरत है.'

इसी के दूसरी तरफ कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म शिकारा को लेकर ही टवीट किया है. 'ये देखिए चिंदी बॉलीवुड की करतूत, सोचा था कश्मीरी पंडितों के जख्म हील होंगे ये तो उल्टा रेडिकल इस्लामिस्ट को सिम्पेथी दे रहे हैं. वाह रे दुनिया वाह रे दुनिया.'

रंगोली ने अपने दूसरे ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है.

बता दें कि शिकारा आलोचनाओं का भी शिकार हो रही है. फिल्म के खिलाफ बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी.

हालांकि जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.