मुंबई : आज पूरे देश में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए धूम-धाम से ईद मनाई जा रही है. जहां एक तरफ सभी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं.
वहीं इसी बीच कोलकाता ने हाल ही में अम्फान तूफान का कहर भी झेला है.
इस संकट के समय में टीवी अभिनेत्री माहिका शर्मा ने कोलकाता में लोगों की मदद करने का फैसला किया. माहिका ने कोलकाता में ईद पर मिठाइयां, सेवइयां और बिरयानी बंटवाई.
एक बयान में अभिनेत्री ने कहा, ''ईद बहुत विशेष त्योहार है. इस वक्त दुनिया एक बेहद कठिन समय से गुजर रही है. इसलिए इस साल ईद का जश्न भी अलग तरह से गाइडलाइंस को मानते हुए मनाना पड़ेगा. कोलकाता में स्थिति और भी ज्यादा खराब है. कोरोना के साथ साथ तूफान का असर दिख रहा है. इस संकट के समय में कोलकाता की मदद करना हमारा फर्ज़ है. ईद पर खास तरह के व्यंजनों की प्राथमिकता होती है. इसलिए मैंने बिरयानी, सेवइयां, मीठा हलवा बंटवाने का फैसला किया. कोलकाता में बहुत से लोगों ने दुर्भाग्य से अपने परिजनों को खो दिया. इसके साथ ही बहुत सारे लोगों के घर उजड़ गए. ऐसे परिवारों के लिए मैंने खाने के टिफिन का बंदोबस्त करने का फैसला किया है.'
उन्होंने कहा, ''मैं लंदन में फंसी हूं लेकिन मेरे लोग कोलकाता में जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांट रहे हैं. जब आप किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो बहुत खुशी होती है. मैं अन्य लोगों से भी अपील करती हूं कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं.'
बता दें पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन में मुश्किलों का सामना कर रहा है. इसी बीच हाल ही में खतरनाक चक्रवात अम्फान तूफान ने कोलकाता में तबाही मचा दी है.