मुंबई : हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान ने ट्वीट कर बताया था कि वे अभी अपनी किसी भी अपकमिंग फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही थी. अब इस ट्वीट से जुड़ा ही एक मामला सामने आया है, जहां टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. दरअसल एक्टर को भी सलमान खान फिल्म्स की ओर से कास्टिंग को लेकर कई फेक मेल और कॉल आ चुके हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एक्टर की ओर से दावा किया गया है कि श्रुति नाम की लड़की ने उनसे सलमान खान की अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' में उन्हें निगेटिव रोल ऑफर करने की बात की थी. उन्हें सलमान खान फिल्म्स के नाम से बनी फेक आईडी से मेल भी मिला था, जिनमें उनके ऑडिशन के साथ डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ मीटिंग करने का भी जिक्र है.
अंश ने बताया, 'खुद को सलमान खान फिल्म्स का प्रतिनिधि बता रही श्रुति ने कहा कि वह सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर जिंदा है 3 के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और नेगेटिव रोल के लिए मेरा ऑडिशन करना चाहते हैं. उसने मुझे किरदार और कहानी के बारे में भी बताया. सलमान व फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा के साथ 3 मार्च को एक मीटिंग कराए जाने की बात की गई थी. लेकिन बाद में प्रभु देवा के बिजी होने का हवाला देकर इस मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया.'
साथ ही उन्हें कहा गया कि उन्हें वीडियो और फोटो के आधार पर ही सलेक्ट कर लिया गया. हालांकि, जब सलमान फिल्म्स की ओर से आधिकारिक रुप से बताया गया कि वे किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं तो अंश को पता चला कि उनके साथ धोखा हो रहा है. इसी वजह से उनके आगामी शेड्यूल पर भी असर पड़ा है.
-
Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020
उल्लेखनीय है कि रोल दिलवाने के लिए अंश से किसी तरह के पैसे की बात नहीं की गई थी. इस पर अंश कहते हैं, "हां ये सच है कि मुझसे किसी भी तरह पैसे की मांग नहीं की थी."
तो ऐसे में पुलिस में शिकायत करने की वजह पूछने पर अंश कहते हैं, "हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए स्प्षट किया था कि उनकी तरफ से किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं चल रही है और ऐसे किसी भी मैसेज व ईमेल पर यकीन न करें.. ऐसे में मुझे यकीन हो गया कि मुझे भी सलमान खान के नाम पर भेजे गये तमाम मैसेज और वहां से आया ई-मेल फर्जी था. मैं नहीं चाहता कि मेरे भेजे गए फोटो और वीडियो का भविष्य में गलत इस्तेमाल किया जाए. इसीलिए मैंने अब जाकर पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है."
बता दें कि अंश 'कसम', 'क्वीन' जैसे सीरियल और वेब शो "तन्हाइयां' में काम कर चुके हैं.