ETV Bharat / sitara

राजकुमार राव, नुशरत भरूचा स्टारर कॉमेडी 'तुर्रम खान' का बदला नाम - तुर्रम खान का नया नाम छलांग

राजकुमार राव और नुशरत भरूचा स्टारर अपकमिंग सोशल कॉमेडी फिल्म 'तुर्रम खान' को नया टाइटल मिला है. फिल्म अब 'छलांग' नाम से रिलीज होगी.

turram khan new title chhalaang
turram khan new title chhalaang
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 4:53 PM IST

मुंबईः 'तुर्रम खान' जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरूचा लीड रोल्स में हैं, अब फिल्म को नया नाम मिला है और वह है- 'छलांग'.

हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड फिल्म एक सोशल कॉमेडी है.

इस खबर को कंफर्म करते हुए, 'ड्रीम गर्ल' एक्टर नुशरत भरूचा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर किया.

अभिनेत्री ने फिल्म से अपनी और राजकुमार राव की फोटो पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'वही टीम, वही फिल्म, वही रिलीज डेट... सिर्फ एक नया नाम- छलांग... मिलते हैं आपसे थिएटर में 31 जननरी, 2020 को.'

दिबाकर बैनर्जी की 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद यह जोड़ी एक बार फिर अपकमिंग फिल्म 'छलांग' में साथ स्क्रीन पर अपनी बेहतरीन कैमेस्ट्री दिखाएगी.

पढ़ें- 'पानीपत' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में राजकुमार राव और हंसल मेहता पांचवीं बार साथ काम करने जा रहे हैं.

इससे पहले दोनों ने 'शाहिद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़' और 'ओमेरटा' जैसी फिल्मों में काम किया है.

इसके अलावा अभिनेता ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ एक और सोशल-ड्रामा फिल्म 'द वाइट टाइगर' में साथ काम कर रहें हैं. 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग हाल ही में दिल्ली में चल रही थी. अभिनेता ने आखिरी फिल्म 'मेड इन चाइना' की थी जो कि एडल्ट-कॉमेडी थी. और इसके अलावा अभिनेता अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही अफजा' में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में राजकुमार के अलावा जान्हवी कपूर, वरूण शर्मा, पंकज त्रिपाठी रोनित रॉय, सीमा पाहवा, आमना शरीभ और श्रद्धा कपूर भी लीड रोल्स में हैं.

turram khan new title chhalaang
turram khan new title chhalaang
अपकमिंग सोशल-कॉमेडी फिल्म 'छलांग' अगले साल 31 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः 'तुर्रम खान' जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरूचा लीड रोल्स में हैं, अब फिल्म को नया नाम मिला है और वह है- 'छलांग'.

हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड फिल्म एक सोशल कॉमेडी है.

इस खबर को कंफर्म करते हुए, 'ड्रीम गर्ल' एक्टर नुशरत भरूचा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर किया.

अभिनेत्री ने फिल्म से अपनी और राजकुमार राव की फोटो पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'वही टीम, वही फिल्म, वही रिलीज डेट... सिर्फ एक नया नाम- छलांग... मिलते हैं आपसे थिएटर में 31 जननरी, 2020 को.'

दिबाकर बैनर्जी की 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद यह जोड़ी एक बार फिर अपकमिंग फिल्म 'छलांग' में साथ स्क्रीन पर अपनी बेहतरीन कैमेस्ट्री दिखाएगी.

पढ़ें- 'पानीपत' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में राजकुमार राव और हंसल मेहता पांचवीं बार साथ काम करने जा रहे हैं.

इससे पहले दोनों ने 'शाहिद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़' और 'ओमेरटा' जैसी फिल्मों में काम किया है.

इसके अलावा अभिनेता ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ एक और सोशल-ड्रामा फिल्म 'द वाइट टाइगर' में साथ काम कर रहें हैं. 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग हाल ही में दिल्ली में चल रही थी. अभिनेता ने आखिरी फिल्म 'मेड इन चाइना' की थी जो कि एडल्ट-कॉमेडी थी. और इसके अलावा अभिनेता अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही अफजा' में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में राजकुमार के अलावा जान्हवी कपूर, वरूण शर्मा, पंकज त्रिपाठी रोनित रॉय, सीमा पाहवा, आमना शरीभ और श्रद्धा कपूर भी लीड रोल्स में हैं.

turram khan new title chhalaang
turram khan new title chhalaang
अपकमिंग सोशल-कॉमेडी फिल्म 'छलांग' अगले साल 31 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

राजकुमार राव, नुशरत भरूचा स्टारर कॉमेडी 'तुर्रम खान' का बदला नाम

मुंबईः 'तुर्रम खान' जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरूचा लीड रोल्स में हैं, अब फिल्म को नया नाम मिला है और वह है- 'छलांग'.

हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड फिल्म एक सोशल कॉमेडी है.

इस खबर को कंफर्म करते हुए, 'ड्रीम गर्ल' एक्टर नुशरत भरूचा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर किया.

अभिनेत्री ने फिल्म से अपनी और राजकुमार राव की फोटो पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'वही टीम, वही फिल्म, वही रिलीज डेट... सिर्फ एक नया नाम- छलांग... मिलते हैं आपसे थिएटर में 31 जननरी, 2020 को.'

दिबाकर बैनर्जी की 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद यह जोड़ी एक बार फिर अपकमिंग फिल्म 'छलांग' में साथ स्क्रीन पर अपनी बेहतरीन कैमेस्ट्री दिखाएगी.

अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में राजकुमार राव और हंसल मेहता पांचवीं बार साथ काम करने जा रहे हैं.

इससे पहले दोनों ने 'शाहिद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़' और 'ओमेरटा' जैसी फिल्मों में काम किया है.

इसके अलावा अभिनेता ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ एक और सोशल-ड्रामा फिल्म 'द वाइट टाइगर' में साथ काम कर रहें हैं. 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग हाल ही में दिल्ली में चल रही थी. अभिनेता ने आखिरी फिल्म 'मेड इन चाइना' की थी जो कि एडल्ट-कॉमेडी थी. और इसके अलावा अभिनेता अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही अफजा' में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में राजकुमार के अलावा जान्हवी कपूर, वरूण शर्मा, पंकज त्रिपाठी रोनित रॉय, सीमा पाहवा, आमना शरीभ और श्रद्धा कपूर भी लीड रोल्स में हैं.

अपकमिंग सोशल-कॉमेडी फिल्म 'छलांग' अगले साल 31 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.