लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ग्रैमीज 2020 में खास तरीके से बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस साल के सालाना समारोह में सिर्फ म्यूजिक पर ही ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि ब्रायंट को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. रविवार को खबर आई कि बास्केटबॉल स्टार और उनकी बेटी कैलिफोर्निया के हेलीकॉप्ट क्रैश में मारे गए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5855485_priyanka-2.jpg)
पढ़ें- 'जवानी जानेमन' : अलाया एफ ने ईटीवी भारत से की खास मुलाकात
नंबर 24 का संबंध ब्रायंट से था, जिन्होंने 2016 में रिटायरमेंट से पहले 20 साल लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए बास्केटबॉल खेला था.
ग्रैमी 2020 में अभिनेत्री अपने पति और सिंगर निक जोनास के साथ पहुंची. इस खास मौके के लिए प्रियंका ने रैफ और रूसो का कस्टम डिजाइन पहना था, जिसमें प्लंजिन नेकलाइन के साथ डायमंड के टुकड़े भी लगे हुए थे.
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5855485_priyanka-3.jpg)
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">