हैदराबाद : टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में भारत की भाविनाबेन पटेल (Bhavina Patel) ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच डाला है. इस जीत के साथ देश में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है. यह पल देश के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि भाविनाबेन ने खेल दिवस के मौके पर यह खिताब अपने और देश के नाम किया है. देशवासियों समेत फिल्म जगत के लोग भी भाविना को इस जीत की ढेरों बधाई दे रहे हैं.
-
Thank you for making history with your medal, #BhavinaPatel. It amazes me to see your talent and perseverance. #Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/9RCfgMTJQA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you for making history with your medal, #BhavinaPatel. It amazes me to see your talent and perseverance. #Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/9RCfgMTJQA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 29, 2021Thank you for making history with your medal, #BhavinaPatel. It amazes me to see your talent and perseverance. #Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/9RCfgMTJQA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 29, 2021
बता दें, पैरालंपिक गेम्स में टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना देश के पहली पैरा खिलाड़ी हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने भाविनाबेन के ट्वीट कर जीत की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'अपने मेडल से देश में इतिहास रचने के लिए धन्यवाद, आपकी प्रतिभा ने मुझे हैरान कर दिया है.' वहीं, रणदीप हुड्डा ने भी भाविना को जीत की बधाई दी.
-
Glory, once again! Take a bow, Bhavina Patel, for winning silver with a stellar performance at #TokyoParalympics 2021! pic.twitter.com/GkF5yTQCgZ
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Glory, once again! Take a bow, Bhavina Patel, for winning silver with a stellar performance at #TokyoParalympics 2021! pic.twitter.com/GkF5yTQCgZ
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 29, 2021Glory, once again! Take a bow, Bhavina Patel, for winning silver with a stellar performance at #TokyoParalympics 2021! pic.twitter.com/GkF5yTQCgZ
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 29, 2021
जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन ने भी भाविनाबेन की जीत पर ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा, 'एक बार फिर शानदार जीत, भाविना को इतने शानदार परफॉरमेंस के बाद मिली जीत पर मैं आपको सलाम करता हूं'
फिल्म 'स्त्री' एक्टर राज कुमार राव ने भाविनाबेन पटेल को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. एक्टर ने लिखा, इंडिया...इंडिया....बधाई हो भाविनाबेन पटेल.'
'थप्पड़' और 'नाम शबाना' जैसी दमदार फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भाविनाबेन पटेल की जीत पर खुशी जाहिर कर अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें भाविनाबेन के जीत की तस्वीर लगी है.
अनिल कपूर ने निषाद कुमार को ट्विटर पर इस ‘शानदार जीत’ के लिए बधाई दी. साई धरम तेज ने कहा कि पटेल की जीत के बाद पैरालंपिक में निषाद कुमार और विनोद कुमार ने पदक जीते, भारत ‘आज पदक जीतने में लगा रहा.'
उन्होंने ट्वीट किया, 'निषाद कुमार आपको आपके रजत और विनोद कुमार आपको कांस्य पदक जीतने पर बधाई. आप सभी में साहस और संकल्प भरा है। हमें आप पर गर्व है.
रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'टोक्यो पैरालंपिक में निषाद कुमार के लिए शानदार रजत पदक और विनोद कुमार के लिए कांस्य पदक है.' बच्चन ने कहा कि पटेल की जीत ने देश का गौरव ‘एक बार फिर’ बढ़ाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा , 'तोक्यो पैरालंपिक 2021 में शानदार प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को नमन.'
पटेल को तोक्यो मे टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं.
मात्र 12 महीने की उम्र में पोलियो से संक्रमित होने वाली भाविनाबेन ने शनिवार को सेमीफाइनल में चीन की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मियाओ झैंग को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराया था.
इक्कीस वर्षीय निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और निषाद कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगायी.
बीएसएफ के 41 साल के जवान विनोद कुमार ने 19.91 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से तीसरा स्थान हासिल किया. वह पोलैंड के पियोट्र कोसेविज (20.02 मीटर) और क्रोएशिया के वेलिमीर सैंडोर (19.98 मीटर) के पीछे रहे जिन्होंने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किये.
ये भी पढे़ं : अरमान कोहली की वजह से शाहरुख खान कैसे बने 'बॉलीवुड के बादशाह', जानिए