मुंबई : 'वॉर' अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन स्टंट के लिए बहुत मशहूर हैं. अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 3' में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है.
लेकिन अभी टाइगर दुख में हैं. सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता ने इस बात की जानकारी दी कि उनके कैट की डेथ हो गई है, जिससे वह बहुत उदास हैं.
सोशल मीडया पर लिखे उनके नोट को पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितने दुखी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टाइगर श्रॉफ ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पालतू बिल्ली जेडी की मौत पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'ईश्वर तुम्हारी रक्षा करें. 17 साल तक सिर्फ प्यार और खुशी देने के लिए धन्यवाद. उम्मीद करता हूं कि तुम मेरे सभी जीवन मेरे पास वापस आओगी. तुम जहां भी रहो स्वस्थ रहो और खुश रहो जब तक मेरे पास दोबारा नहीं आ जाती. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.'
पढ़ें : आलिया के बर्थडे पर मां सोनी राजदान साझा की खास तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट
बात करें टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रेंट की तो, हाल ही में वह फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे. 6 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख महत्वपूर्ण भूमिका में थे. इस फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान ने किया है.
आगे वह साजिद नाडियाडवाल प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म को भी 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान बनाएंगे. यह फिल्म 21 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी.