हैदराबाद : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना 'मनिके मेगे हिदे' (Manike Mage Hithe) छाया हुआ है. इस गाने की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. इस गाने को श्रीलंकाई गायिका योहानी ने गाया है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने की तरीफ की थी. अब इस गाने पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अलग ही स्टाइल में अपना स्वैग दिखाया है. टाइगर ने इस गाने पर बहुत ही लचीला डांस कर फैंस का मन मोह लिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टाइगर ने इस श्रीलंकन गाने पर अपने डांस की एक झलक अपने फैंस संग इंस्टाग्राम पर साझा की है. वीडियो में टाइगर अपने कोरियोग्राफर परेश के साथ इस वायरल गाने पर बेहतरीन डांस करते दिख रहे हैं. जब इस डांस वीडियो पर टाइगर के गुरू ऋतिक रोशन की नजर पड़ी तो वह भी हैरान रह गये और कमेंट किए बिना नहीं रहे.
ऋतिक रोशन ने क्या कहा
टाइगर के इस कमाल के वीडियो पर बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने कमेंट किया है 'सुपर्ब'. टाइगर के इस डांस वीडियो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर अबतक लाखों व्यूज आ चुके हैं. बता दें, टाइगर इन दिनों फिल्म 'गणपथ' और 'हीरोपंती-2' को लेकर चर्चा में हैं, तो वहीं ऋतिक रोशन फिल्म 'फाइटर' के लिए तैयारी कर रहे हैं.
कौन हैं श्रीलंकाई सिंगर योहानी
वायरल सॉन्ग 'मनिके मेगे हिदे' गाने वाली योहानी एक श्रीलंकाई गायिका हैं. सिंगर का पूरा नाम योहानी दिलोका डिसिल्वा है. योहानी का जन्म श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 30 जुलाई 1993 को हुआ था. योहानी ने बतौर यूट्यूबर साल 2016 में अपना करियर शुरू किया था. अब योहानी श्रीलंका में 'रैप प्रिंसेज' के नाम से मशहूर हैं.
ये भी पढे़ं : शादी में चक्कर खाकर गिर पड़े थे ऋषि कपूर, नीतू सिंह का हुआ था ये हाल
ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 'बालिका वधू' के युग का अंत, इन 2 सितारों की भी हो चुकी है मौत