मुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बीते महीने ही दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से फैंस काफी निराश हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुशांत के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो किसी फिल्म प्रमोशन और अवॉर्ड फंक्शन के दौरान के हैं. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत स्टेज पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में मीडिया पर्सन सवाल करता सुनाई दे रहा है कि आपकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है. हालांकि पहली बार में सुशांत सवाल सुन नहीं पाते और फिर मीडिया पर्सन की तरफ मुखातिब होकर पूछते हैं. जो फिर से यही सवाल करता है कि आपकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है.
इसका जवाब सुशांत ने बडे़ ही सहजता और मजाकिया अंदाज में दिया. उन्होंने कहा, 'बताउंगा, अभी ऐसे सबके सामने बताउंगा तो गर्लफ्रेंड बुरा मान जाएगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसी के साथ सुशांत का एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में उनकी फिल्म 'केदारनाथ' की को-स्टार सारा अली खान भी उनके साथ नजर आ रही हैं.
यह वीडियो उस दौरान का है जब दोनों कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सेट पर गए थे. वीडियो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं.
सलमान सारा से कहते हैं कि सुशांत ने बताया कि वह शाहरुख के फैन हैं तो क्या कभी उन्होंने सेट पर शाहरुख का कोई डायलॉग बोला है या कुछ करके दिखाया है. तब सारा कहती नजर आ रही हैं कि करके बताइये और सलमान भी एक रोमांटिक डायलॉग बोलने की फरमाइश कर रहे हैं.
जिसके बाद सुशांत को फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का एक सीन करते देखा जा सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसी तरह का एक और वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सैफ अली खान और करण जौहर, सुशांत से एक सवाल पूछते हैं. जिसका सुशांत बिल्कुल सही जवाब देते हैं और फिर डांस भी करके दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">