मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने परिवार के सदस्यों संग अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई.
बॉलीवुड की इस स्टार जोड़ी ने बुधवार को अपनी सालगिरह मनाई और इस दौरान उनके बेटे तैमूर अली खान, करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर, सैफ की बहन सोहा और उनके पति कुणाल खेमू और परिवार के अन्य सदस्य और दोस्त मौजूद थे.
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर इस शाम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
तस्वीरों में करीना एक टैंक टॉप में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं जबकि सैफ एक डार्क शर्ट में नजर आ रहे हैं, इनमें से कई तस्वीरों में दोनों को कैमरे की ओर पोज देते हुए भी देखा जा सकता है.करिश्मा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "दोनों को हैप्पी एनीवर्सरी! बहुत प्यार।"एक और तस्वीर जो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है उसमें सैफ, तैमूर को अपनी गोद में उठाए हुए हैं और करीना उनके पास खड़ी हैं, उनके सामने एक केक रखा है जिसे दोनों मिलकर काटने ही जा रहे थे.
saif kareena wedding anniversary celebration pics saif kareena wedding anniversary celebration pics बॉलीवुड में काम की बात करें तो आने वाले समय में सैफ 'लाल कप्तान' में नजर आएंगे जो इस हफ्ते रिलीज हो रही है.