ETV Bharat / sitara

फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक साथ मिलकर देशवासियों में फैलाएंगे सकारात्मकता - फिल्म इंडस्ट्री

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग एक साथ मिलकर शो सीरीज हैशटैगहर्टटूहर्ट के जरिए देशवासियों में सकारात्मता फैलाएंगे. जिसका उद्देशय 140 से अधिक देशों में 100 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचने के साथ मानवता की भावना पैदा करना है.

The film fraternity came together to fill the countrymen with positivity
फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक साथ मिलकर देशवासियों में फैलाएंगे सकारात्मकता
author img

By

Published : May 4, 2020, 12:56 PM IST

मुंबई : करण जौहर के बाद फिल्मनिर्माता राजकुमार हिरानी 5 मई, 2020 को शाम 5 बजे, वैश्विक मानवतावादी औरआध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के साथ शो सीरीज हैशटैगहर्टटूहर्ट पर ज्ञानवर्धक बातचीत करने के लिए तैयार हैं.

इस आनंदमय सीरीज में प्रख्यात व्यक्तित्वों की सूची में सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, एकता कपूर और संजय दत्त का नाम शामिल हैं.

निर्माता महावीर जैन जिन्होंने द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के साथ इस हैशटैगचेंजविदिन पहल की अवधारणा की है, वह इसे साझा करते हुए कहते हैं, "शो का उद्देश्य 140 से अधिक देशों में 100 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचने के साथ मानवता की भावना पैदा करना है. हैशटैगइंडियाइंस्पायर्स"

उन्होंने आगे कहा "इस अवसर पर फिल्म बिरादरी ऐसे कठिन वक्त में जीवन से लेकर रिश्ते, विशिष्टता, विश्वास, परिवार, प्रेम, सफलता, स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण, तनाव, हानि, आध्यात्मिकता, आशा और साहस जैसे विषयों पर बातचीत करते हुए नजर आएगी."

शो का उद्देश्य ऐसे समय में सकारात्मकता, आशावाद, आशा, शांति और प्रेम फैलाना है. शो के दौरान गुरुदेव के साथ स्पष्ट और दिल से बातचीत का प्रयास किया जा रहा है.

फिल्म उद्योग के कई विश्वसनीय नामों ने हाल ही के दिनों में देश भर में दिहाड़ी श्रमिकों का समर्थन करने के लिए हैशटैगआईस्टैंडविदह्युमिनिटी पहल के साथ हाथ मिलाया था.

पढ़ें- I For India : कोविड-19 फंड के लिए बड़े सितारों ने की गायकी, कॉन्सर्ट हुआ कामयाब

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और निर्माता महावीर जैन ने फिल्म बिरादरी के प्रत्येक मित्र के प्रति आभार व्यक्त किया है.

मुंबई : करण जौहर के बाद फिल्मनिर्माता राजकुमार हिरानी 5 मई, 2020 को शाम 5 बजे, वैश्विक मानवतावादी औरआध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के साथ शो सीरीज हैशटैगहर्टटूहर्ट पर ज्ञानवर्धक बातचीत करने के लिए तैयार हैं.

इस आनंदमय सीरीज में प्रख्यात व्यक्तित्वों की सूची में सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, एकता कपूर और संजय दत्त का नाम शामिल हैं.

निर्माता महावीर जैन जिन्होंने द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के साथ इस हैशटैगचेंजविदिन पहल की अवधारणा की है, वह इसे साझा करते हुए कहते हैं, "शो का उद्देश्य 140 से अधिक देशों में 100 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचने के साथ मानवता की भावना पैदा करना है. हैशटैगइंडियाइंस्पायर्स"

उन्होंने आगे कहा "इस अवसर पर फिल्म बिरादरी ऐसे कठिन वक्त में जीवन से लेकर रिश्ते, विशिष्टता, विश्वास, परिवार, प्रेम, सफलता, स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण, तनाव, हानि, आध्यात्मिकता, आशा और साहस जैसे विषयों पर बातचीत करते हुए नजर आएगी."

शो का उद्देश्य ऐसे समय में सकारात्मकता, आशावाद, आशा, शांति और प्रेम फैलाना है. शो के दौरान गुरुदेव के साथ स्पष्ट और दिल से बातचीत का प्रयास किया जा रहा है.

फिल्म उद्योग के कई विश्वसनीय नामों ने हाल ही के दिनों में देश भर में दिहाड़ी श्रमिकों का समर्थन करने के लिए हैशटैगआईस्टैंडविदह्युमिनिटी पहल के साथ हाथ मिलाया था.

पढ़ें- I For India : कोविड-19 फंड के लिए बड़े सितारों ने की गायकी, कॉन्सर्ट हुआ कामयाब

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और निर्माता महावीर जैन ने फिल्म बिरादरी के प्रत्येक मित्र के प्रति आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.