मुंबई: लॉकडाउन में सुपरस्टार सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस पर फंसे हैं, हालांकि वह अपने समय का बेहद प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहे हैं.
अभिनेता ने हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज के साथ फिल्माया गया बहुप्रतीक्षित लव सॉन्ग 'तेरे बिना' का वीडियो रिलीज किया था, वहीं अभिनेता ने अब उसका ऑडियो रिलीज कर दिया है. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "वीडियो देख लिया, अब ऑडियो भी सुन लो."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस साल का रोमांटिक एंथम बनने के लिए तैयार 'तेरे बिना' को खुद सलमान ने गाया और निर्देशित किया है और इसे फार्महाउस व उसके आसपास शूट किया गया है. गाने के वीडियो में खूबसूरत बैकग्राउंड, प्यारे लिरिक्स और जैकलीन व सलमान की शानदार केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी.
इश्क के बारे में बात करना कठिन है, और इसे गाने के माध्यम से बताना और भी कठिन है. कहना गलत नहीं होगा कि 'तेरे बिना' निश्चित रूप से सभी की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर है.
इस गाने को सलमान के दोस्त अजय भाटिया ने कंपोज किया है और इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं.
इनपुट-आईएएनएस