ETV Bharat / sitara

'थलाइवी': एमजीआर के रूप में अरविंद स्वामी की पहली झलक - थलाइवी जे जयललिता बायोपिक

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' में एमजीआर बने अरविंद स्वामी ने अपना लुक शेयर किया है. इसमें वह एमजीआर के दो सिग्नेचर पोज में नजर आ रहे हैं. 17 जनवरी को एमजी रामचंद्रन की 102 वीं बर्थ एनिवर्सरी पर यह लुक जारी किए गए.

Thalaivi Arvind Swami MGR look
Thalaivi Arvind Swami MGR look
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:49 PM IST

मुंबई: एमजी रामचंद्रन की 102 वीं जयंती पर शुक्रवार को, "थलाइवी" के निर्माताओं ने अभिनेता अरविंद स्वामी का पहला लुक पोस्टर साझा किया, जो आगामी फिल्म में तमिल सुपरस्टार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे.

अरविंद ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से दो लुक साझा किए.

यह फिल्म तमिलनाडु की एक और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता पर आधारित है, जो एमजीआर पर आश्रित थीं.

पहले पोस्टर में अरविंद एमजीआर से मिलते जुलते क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. उनके बाल 1965-1970 के दौरान के MGR की याद दिला रहे हैं.

दूसरे पोस्टर में, वह प्रतिष्ठित काले धूप का चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं जो MGR पहनते थे.

एक्टर ने इसके बाद फर्स्ट लुक टीजर भी शेयर किया.

बता दें कि 1965 से लेकर 1973 तक जयललिता के साथ एमजीआर ने करीब 28 फिल्मों में काम किया था. जयललिता की एमजीआर के साथ पहली फिल्म 'आइराथिल ओरुवन' थी. जो 1965 में आई थी. उन्हें राजनीति में लाने में भी एमजीआर की अहम भूमिका रही.गौरतलब है कि फिल्म में कंगना रनौत ने जयललिता का किरदार निभाया है. थलाइवी के लिए कंगना ने पिछले साल नवंबर से शूटिंग शुरू कर दी है. तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना ने भरतनाट्यम और तमिल लैंग्वेज की क्लासेस भी ली हैं."थलाइवी" 26 जून को तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज़ होगी. इसे ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

मुंबई: एमजी रामचंद्रन की 102 वीं जयंती पर शुक्रवार को, "थलाइवी" के निर्माताओं ने अभिनेता अरविंद स्वामी का पहला लुक पोस्टर साझा किया, जो आगामी फिल्म में तमिल सुपरस्टार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे.

अरविंद ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से दो लुक साझा किए.

यह फिल्म तमिलनाडु की एक और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता पर आधारित है, जो एमजीआर पर आश्रित थीं.

पहले पोस्टर में अरविंद एमजीआर से मिलते जुलते क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. उनके बाल 1965-1970 के दौरान के MGR की याद दिला रहे हैं.

दूसरे पोस्टर में, वह प्रतिष्ठित काले धूप का चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं जो MGR पहनते थे.

एक्टर ने इसके बाद फर्स्ट लुक टीजर भी शेयर किया.

बता दें कि 1965 से लेकर 1973 तक जयललिता के साथ एमजीआर ने करीब 28 फिल्मों में काम किया था. जयललिता की एमजीआर के साथ पहली फिल्म 'आइराथिल ओरुवन' थी. जो 1965 में आई थी. उन्हें राजनीति में लाने में भी एमजीआर की अहम भूमिका रही.गौरतलब है कि फिल्म में कंगना रनौत ने जयललिता का किरदार निभाया है. थलाइवी के लिए कंगना ने पिछले साल नवंबर से शूटिंग शुरू कर दी है. तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना ने भरतनाट्यम और तमिल लैंग्वेज की क्लासेस भी ली हैं."थलाइवी" 26 जून को तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज़ होगी. इसे ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.
Intro:Body:

मुंबई: एमजी रामचंद्रन की 102 वीं जयंती पर शुक्रवार को, "थलाइवी" के निर्माताओं ने अभिनेता अरविंद स्वामी का पहला लुक पोस्टर साझा किया, जो आगामी फिल्म में तमिल सुपरस्टार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे.

अरविंद ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से दो लुक साझा किए.

यह फिल्म तमिलनाडु की एक और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता पर आधारित है, जो एमजीआर पर आश्रित थीं.

पहले पोस्टर में अरविंद एमजीआर से मिलते जुलते क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. उनके बाल 1965-1970 के दौरान के MGR की याद दिला रहे हैं.

दूसरे पोस्टर में, वह प्रतिष्ठित काले धूप का चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं जो MGR पहनते थे.

बता दें कि 1965 से लेकर 1973 तक जयललिता के साथ एमजीआर ने करीब 28 फिल्मों में काम किया था. जयललिता की एमजीआर के साथ पहली फिल्म 'आइराथिल ओरुवन' थी. जो 1965 में आई थी. उन्हें राजनीति में लाने में भी एमजीआर की अहम भूमिका रही.

गौरतलब है कि फिल्म में कंगना रनौत ने जयललिता का किरदार निभाया है. थलाइवी के लिए कंगना ने पिछले साल नवंबर से शूटिंग शुरू कर दी है. तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना ने भरतनाट्यम और तमिल लैंग्वेज की क्लासेस भी ली हैं.

"थलाइवी" 26 जून को तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज़ होगी. इसे ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.