ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ-तारा के 'मसाकली 2' का टीजर आउट, आज आएगा गाना - मसाकली के नए वर्जन का टीजर आउट

'मरजांवा' के बाद तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं नए गाने 'मसाकली 2' में. इस सॉन्ग का टीजर रिलीज हो चुका है और गाना आज जारी किया जाएगा.

tara and sidharth masakali 2
tara and sidharth masakali 2
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:13 AM IST

मुंबई : 'दिल्ली 6' के गाने 'मसाकली' का नया वर्जन आ रहा है और इस नए वर्जन में नजर आने वाले हैं तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा. फिल्म के पोस्टर के बाद इसका टीजर भी सामने आ चुका है और सभी के इंतजार को खत्म करते हुए आज गाने को रिलीज किया जाएगा.

तारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उन्हें सिद्धार्थ के कंधे पर हाथ रखे देखा जा सकता है और दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

इसके बाद सिद्धार्थ और तारा दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर गाने का टीजर शेयर कर फैंस के लिए गाने की एक झलक पेश की.

टीजर में दोनों सितारों के बीच की केमिस्ट्री देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कितना जबरदस्त होने वाला है.

बता दें कि सॉन्ग 'मसाकली' फिल्म 'दिल्ली 6' का गाना है. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था और लिरिक्स प्रसून जोशी ने लिखे थे. सोनम कपूर पर फिल्माया गया यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था.

मुंबई : 'दिल्ली 6' के गाने 'मसाकली' का नया वर्जन आ रहा है और इस नए वर्जन में नजर आने वाले हैं तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा. फिल्म के पोस्टर के बाद इसका टीजर भी सामने आ चुका है और सभी के इंतजार को खत्म करते हुए आज गाने को रिलीज किया जाएगा.

तारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उन्हें सिद्धार्थ के कंधे पर हाथ रखे देखा जा सकता है और दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

इसके बाद सिद्धार्थ और तारा दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर गाने का टीजर शेयर कर फैंस के लिए गाने की एक झलक पेश की.

टीजर में दोनों सितारों के बीच की केमिस्ट्री देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कितना जबरदस्त होने वाला है.

बता दें कि सॉन्ग 'मसाकली' फिल्म 'दिल्ली 6' का गाना है. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था और लिरिक्स प्रसून जोशी ने लिखे थे. सोनम कपूर पर फिल्माया गया यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.