मुंबईः अभिनेत्री तनुश्री को लगता है कि इंडिया रेप की महामारी से ग्रसित देश बनता जा रहा है.
तनुश्री ने सोमवार को उन्नाव रेप केस पर अपने विचार रखते हुए कहा, "हमारा महान देश भारत धीरे-धीरे रेप महामारी से ग्रसित देश बनता जा रहा है!.. उन्नाव रेप केस और उस पर स्टेट का रवैया आने वाली खौफनाक सच्चाई का रिमाइंडर है."
पढे़ं- नाना को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर करेंगी तनुश्री
इंडिया के लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है इस बात पर जोर देते हुए अभिनेत्री ने कहा, "अपनी आंखे खोलो और उस अंधेरे को देखो जो इस राष्ट्र को डुबो रहा है!"
अभिनेत्री तनुश्री ने इस पूरी बातचीत को खत्म करते हुए कहा, "रेप, डिप्रेशन, ड्रग्स और सुसाइड यूथ को मार रहा है!"
बता दें कि तनुश्री कुछ समय पहले #मीटू कैंपेन को लेकर काफी चर्चा में थीं. उन्होंने मीटू के तहत प्रोमिनेंट एक्टर नाना पाटेकर पर इल्जाम लगाया था जिसके बाद से बॉलीवुड में सोशल मीडिया पर मीटू आंदोलन ट्रेंड करने लगा.