ETV Bharat / sitara

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई - तानाजी फर्स्ट डे कलेक्शन

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी-खासी कमाई करते हुए कुल 15.10 करोड़ का कलेक्शन जुटाया.

ETVbharat
तानाजी फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 6:38 PM IST

मुंबईः अजय देवगन और काजोल स्टारर लेटेस्ट हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल करते हुए कुल 15.10 करोड़ का बिजनेस किया है.

तानाजी और दीपिका पादुकोण स्टारर सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के बॉक्स ऑफिस क्लैश में तानाजी पहले दिन काफी आगे निकल गई है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन शेयर किया है.

क्रिटिक ने ओपनिंग डे कलेक्शन शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर कमाई की है. दोपहर के बाद के शोज में फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला, महाराष्ट्र के दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया है.

  • #Tanhaji exceeds expectations and posts healthy total on Day 1... Biz grew rapidly from post-noon onwards... Excellent in #Maharashtra [#Mumbai, parts of #CP and #Nizam circuits]... Glowing word of mouth should ensure solid growth on Day 2 and 3... Fri ₹ 15.10 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिटिक ने दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल की आशा जताई है.

पढ़ें- बिग बॉस 13 : सलमान खान ने शहनाज से घर छोड़ने को कहा

17वीं शताब्दी के भारत पर आधारित बायोग्राफिकल-ड्रामा फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे पर आधारित है एक ऐसा अज्ञात वीर जिन्होंने छत्रपति शिवाजी के साथ मिलकर मुगलों से लोहा लिया था.

फिल्म के टाइटल रोल में अजय देवगन हैं वहीं उनकी रियल लाइफ हमसफर काजोल ने फिल्म में भी उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार किया है.

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के सेनापति उदयभान और तानाजी के मध्य हुए युद्ध पर आधारित है, उदय भान एक राजपूत था जो कि औरंगजेब के लिए काम करता था.

फिल्म में उदय भान का किरदार सैफ अली खान ने प्ले किया है, वहीं शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के अवतार में नजर आए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म 3डी में रिलीज हुई है, उसके वीएफएक्स और एक्शन ने दर्शकों को पहले ही खूब लुभाया है.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः अजय देवगन और काजोल स्टारर लेटेस्ट हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल करते हुए कुल 15.10 करोड़ का बिजनेस किया है.

तानाजी और दीपिका पादुकोण स्टारर सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के बॉक्स ऑफिस क्लैश में तानाजी पहले दिन काफी आगे निकल गई है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन शेयर किया है.

क्रिटिक ने ओपनिंग डे कलेक्शन शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर कमाई की है. दोपहर के बाद के शोज में फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला, महाराष्ट्र के दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया है.

  • #Tanhaji exceeds expectations and posts healthy total on Day 1... Biz grew rapidly from post-noon onwards... Excellent in #Maharashtra [#Mumbai, parts of #CP and #Nizam circuits]... Glowing word of mouth should ensure solid growth on Day 2 and 3... Fri ₹ 15.10 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिटिक ने दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल की आशा जताई है.

पढ़ें- बिग बॉस 13 : सलमान खान ने शहनाज से घर छोड़ने को कहा

17वीं शताब्दी के भारत पर आधारित बायोग्राफिकल-ड्रामा फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे पर आधारित है एक ऐसा अज्ञात वीर जिन्होंने छत्रपति शिवाजी के साथ मिलकर मुगलों से लोहा लिया था.

फिल्म के टाइटल रोल में अजय देवगन हैं वहीं उनकी रियल लाइफ हमसफर काजोल ने फिल्म में भी उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार किया है.

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के सेनापति उदयभान और तानाजी के मध्य हुए युद्ध पर आधारित है, उदय भान एक राजपूत था जो कि औरंगजेब के लिए काम करता था.

फिल्म में उदय भान का किरदार सैफ अली खान ने प्ले किया है, वहीं शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के अवतार में नजर आए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म 3डी में रिलीज हुई है, उसके वीएफएक्स और एक्शन ने दर्शकों को पहले ही खूब लुभाया है.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई

मुंबईः अजय देवगन और काजोल स्टारर लेटेस्ट हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा बॉक्स कलेक्शन हासिल करते हुए कुल 15.10 करोड़ का बिजनेस किया है.

तानाजी और दीपिका पादुकोण स्टारर सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के बॉक्स ऑफिस क्लैश में तानाजी पहले दिन काफी आगे निकल गई है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन शेयर किया है.

क्रिटिक ने ओपनिंग डे कलेक्शन शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर कमाई की है. दोपहर के बाद के शोज में फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला, महाराष्ट्र के दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया है.

क्रिटिक ने दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल की आशा जताई है.

17वीं शताब्दी के भारत पर आधारित बायोग्राफिकल-ड्रामा फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसारे पर आधारित है एक ऐसा अज्ञात वीर जिन्होंने छत्रपति शिवाजी के साथ मिलकर मुगलों से लोहा लिया था.

फिल्म के टाइटल रोल में अजय देवगन हैं वहीं उनकी रियल लाइफ हमसफर काजोल ने फिल्म में भी उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसारे का किरदार किया है.

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के सेनापति उदयभान और तानाजी के मध्य हुए युद्ध पर आधारित है, उदय भान एक राजपूत था जो कि औरंगजेब के लिए काम करता था.

फिल्म में उदय भान का किरदार सैफ अली खान ने प्ले किया है, वहीं शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के अवतार में नजर आए हैं.

फिल्म 3डी में रिलीज हुई है, उसके वीफीएक्स और एक्शन ने दर्शकों को पहले ही खूब लुभाया है.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.