ETV Bharat / sitara

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 200 करोड़ क्लब में की एंट्री

हाल ही में रिलीज हुई हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है. फिल्म ने महज 15 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

ETVbharat
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 200 करोड़ क्लब में की एंट्री
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 8:56 AM IST

मुंबईः अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर हालिया फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने अपने तीसरे वीकेंड के बाद 200 करोड़ के क्लब में ठाठ से एंट्री की है.

10 जनवरी को रिलीज हुई हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी ने महज 15 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. 15 करोड़ के ऑपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शुरू हुई फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार के बाद 202.83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के नए रिकॉर्ड का डाटा शेयर किया. क्रिटिक ने लिखा, 'तानाजी ने 200 करोड़ पार किए, गिरवाट का कोई नामो-निशान नहीं है... लगातार स्कोर करते जा रही है, स्क्रीन्स के कम होने और दो महत्वपूर्ण फिल्मों की रिलीज के बाद भी आज #अजय देवगन की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी(शनिवार)...(वीक 3) शुक्रवार 5.38 करोड़. टोटलः 202.83 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

  • #Tanhaji crosses ₹ 200 cr, shows no signs of fatigue... Continues to score, despite reduction of screens/shows + two prominent films hitting the marketplace... Will emerge #AjayDevgn’s highest grossing film today [Sat]... [Week 3] Fri 5.38 cr. Total: ₹ 202.83 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म क्रिटिक ने एक और ट्वीट करते हुए फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की एक झलक पेश की.

पढ़ें- 'छलांग' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, B-TOWN सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म में काजोल ने भी मुख्य भूमिका निभाई हैं. अजय देवगन जहां टाइटल कैरेक्टर तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं तो काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार प्ले किया है, जो कि अपने पति को सही और समझदारी भरे फैसले लेने में सहायता करती है.

  • #Tanhaji benchmarks...
    Crossed ₹ 50 cr: Day 3
    ₹ 100 cr: Day 6
    ₹ 125 cr: Day 8
    ₹ 150 cr: Day 10
    ₹ 175 cr: Day 11
    ₹ 200 cr: Day 15#India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा फिल्म में लीड विलन का किरदार कर रहे हैं सैफ अली खान. सैफ ने उदयभान राठौर का किरदार निभाया है जो कि मुगल बादशाह औरंगजेब के दरबार में राजपूत सेनापति हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया है, जिनमें यूपी, हरियाणा राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल है. रिलीज हुई 3डी फिल्म को अजय देवगन की होम प्रोडक्शन ने निर्मित किया है.

मुंबईः अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर हालिया फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने अपने तीसरे वीकेंड के बाद 200 करोड़ के क्लब में ठाठ से एंट्री की है.

10 जनवरी को रिलीज हुई हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी ने महज 15 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. 15 करोड़ के ऑपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शुरू हुई फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार के बाद 202.83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के नए रिकॉर्ड का डाटा शेयर किया. क्रिटिक ने लिखा, 'तानाजी ने 200 करोड़ पार किए, गिरवाट का कोई नामो-निशान नहीं है... लगातार स्कोर करते जा रही है, स्क्रीन्स के कम होने और दो महत्वपूर्ण फिल्मों की रिलीज के बाद भी आज #अजय देवगन की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी(शनिवार)...(वीक 3) शुक्रवार 5.38 करोड़. टोटलः 202.83 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

  • #Tanhaji crosses ₹ 200 cr, shows no signs of fatigue... Continues to score, despite reduction of screens/shows + two prominent films hitting the marketplace... Will emerge #AjayDevgn’s highest grossing film today [Sat]... [Week 3] Fri 5.38 cr. Total: ₹ 202.83 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म क्रिटिक ने एक और ट्वीट करते हुए फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की एक झलक पेश की.

पढ़ें- 'छलांग' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, B-TOWN सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म में काजोल ने भी मुख्य भूमिका निभाई हैं. अजय देवगन जहां टाइटल कैरेक्टर तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं तो काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार प्ले किया है, जो कि अपने पति को सही और समझदारी भरे फैसले लेने में सहायता करती है.

  • #Tanhaji benchmarks...
    Crossed ₹ 50 cr: Day 3
    ₹ 100 cr: Day 6
    ₹ 125 cr: Day 8
    ₹ 150 cr: Day 10
    ₹ 175 cr: Day 11
    ₹ 200 cr: Day 15#India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा फिल्म में लीड विलन का किरदार कर रहे हैं सैफ अली खान. सैफ ने उदयभान राठौर का किरदार निभाया है जो कि मुगल बादशाह औरंगजेब के दरबार में राजपूत सेनापति हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया है, जिनमें यूपी, हरियाणा राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल है. रिलीज हुई 3डी फिल्म को अजय देवगन की होम प्रोडक्शन ने निर्मित किया है.

Intro:Body:

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 200 करोड़ क्लब में की एंट्री

हाल ही में रिलीज हुई हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है. फिल्म ने महज 15 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

मुंबईः अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर हालिया फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने अपने तीसरे वीकेंड के बाद 200 करोड़ के क्लब में ठाठ से एंट्री की है.

10 जनवरी को रिलीज हुई हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी ने महज 15 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. 15 करोड़ के ऑपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शुरू हुई फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार के बाद 202.83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के नए रिकॉर्ड का डाटा शेयर किया. क्रिटिक ने लिखा, 'तानाजी ने 200 करोड़ पार किए, गिरवाट का कोई नामो-निशान नहीं है... लगातार स्कोर करते जा रही है, स्क्रीन्स के कम होने और दो महत्वपूर्ण फिल्मों की रिलीज के बाद भी आज #अजय देवगन की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी(शनिवार)...(वीक 3) शुक्रवार 5.38 करोड़. टोटलः 202.83 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

फिल्म क्रिटिक ने एक और ट्वीट करते हुए फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की एक झलक पेश की.

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म में काजोल ने भी मुख्य भूमिका निभाई हैं. अजय देवगन जहां टाइटल कैरेक्टर तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं तो काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार प्ले किया है, जो कि अपने पति को सही और समझदारी भरे फैसले लेने में सहायता करती है.

इसके अलावा फिल्म में लीड विलन का किरदार कर रहे हैं सैफ अली खान. सैफ ने उदयभान राठौर का किरदार निभाया है जो कि मुगल बादशाह औरंगजेब के दरबार में राजपूत सेनापति हैं.

फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया है, जिनमें यूपी, हरियाणा राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल है. रिलीज हुई 3डी फिल्म को अजय देवगन की होम प्रोडक्शन ने निर्मित किया है.


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.