ETV Bharat / sitara

शिकारा ट्रेलर रिलीज : कश्मीरी पंडितों के मुश्किलों की कहानी - tale of kashmiri pandits

फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'शिकारा' के दिल दहलाने वाले ट्रेलर में बदतर हालातों में भी लचीलेपन को दिखाया गया है, फिल्म के ट्रेलर में मोहब्बत को भी बहुत अहमियत दी गई है. फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार पर आधारित है.

ETVbharat
शिकारा ट्रेलर रिलीज
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 5:09 PM IST

मुंबईः विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म शिकारा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर कश्मिरी पंडितों की भयावह कहानी को दिखाता है जिसमें उन्हें अपने ही देश में शर्णार्थियों की तरहा रहने पर मजबूर होना पड़ा.

फिल्म मुख्यतः राहुल पंडिता की किताब 'अवर मून हैज ब्लड क्लॉट्सः द एक्सोडस ऑफ कश्मीरी पंडित्स' से प्रेरित है. फिल्म के मेकर्स ने कश्मीरी पंडितों के साथ 30 साल पहले हुई मुश्किलों को दिखाने के लिए लव स्टोरी का सहारा लिया है.

ट्रेलर के अनुसार, शिकारा मुश्किल परिस्थितियो में लचीलेपन की कहानी है. साथ ही अलगाव के 30 साल बाद भी प्यार जस का तस रहता है.

2 मिनट और 34 सेकेंड के ट्रेलर में चोपड़ा की फिल्म की आतमा को खूबसूरती से पेश किया गया है जो कि बदतर हालत में भी टाइमलेस लव स्टोरी है.

पढ़ें- हैप्पी बर्थडे बिपाशाः देखिए डॉक्टर बनने की इच्छा से कैमरे तक का सफर

शिकारा के ट्रेलर में एक शॉट में घाटी को जलते हुए दिखाया गया है और उसके साथ एक कैप्शन दिया गया है, 'जब सिर्फ नफरत ही बाकी हो, तो प्यार ही आपका हथियार होता है.' ट्रेलर में कुछ ऐसै शॉट्स को दिखाया गया है जो कि आपके दिल के तार जरूर छेड़ देगा.

विधु की फिल्म के साथ, न्यूकमर्स सादिया और आदिल खान हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. इस लीडिंग जोड़ी ने फिल्म में कश्मीरी पंडित कपल शिव कुमार और शांति धर का किरदार किया है, जिन्हें 90 के दशक में घाटी से दूर होना पड़ा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, निर्मित और एडिटेड फिल्म को साथ में प्रोड्यूस किया है फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने, फिल्म इसी साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म शिकारा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर कश्मिरी पंडितों की भयावह कहानी को दिखाता है जिसमें उन्हें अपने ही देश में शर्णार्थियों की तरहा रहने पर मजबूर होना पड़ा.

फिल्म मुख्यतः राहुल पंडिता की किताब 'अवर मून हैज ब्लड क्लॉट्सः द एक्सोडस ऑफ कश्मीरी पंडित्स' से प्रेरित है. फिल्म के मेकर्स ने कश्मीरी पंडितों के साथ 30 साल पहले हुई मुश्किलों को दिखाने के लिए लव स्टोरी का सहारा लिया है.

ट्रेलर के अनुसार, शिकारा मुश्किल परिस्थितियो में लचीलेपन की कहानी है. साथ ही अलगाव के 30 साल बाद भी प्यार जस का तस रहता है.

2 मिनट और 34 सेकेंड के ट्रेलर में चोपड़ा की फिल्म की आतमा को खूबसूरती से पेश किया गया है जो कि बदतर हालत में भी टाइमलेस लव स्टोरी है.

पढ़ें- हैप्पी बर्थडे बिपाशाः देखिए डॉक्टर बनने की इच्छा से कैमरे तक का सफर

शिकारा के ट्रेलर में एक शॉट में घाटी को जलते हुए दिखाया गया है और उसके साथ एक कैप्शन दिया गया है, 'जब सिर्फ नफरत ही बाकी हो, तो प्यार ही आपका हथियार होता है.' ट्रेलर में कुछ ऐसै शॉट्स को दिखाया गया है जो कि आपके दिल के तार जरूर छेड़ देगा.

विधु की फिल्म के साथ, न्यूकमर्स सादिया और आदिल खान हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. इस लीडिंग जोड़ी ने फिल्म में कश्मीरी पंडित कपल शिव कुमार और शांति धर का किरदार किया है, जिन्हें 90 के दशक में घाटी से दूर होना पड़ा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, निर्मित और एडिटेड फिल्म को साथ में प्रोड्यूस किया है फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने, फिल्म इसी साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

शिकारा ट्रेलर रिलीजः कश्मीरी पंडितों की भयावह कहानी

मुंबईः विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म शिकारा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर कश्मिरी पंडितों की भयावह कहानी को दिखाता है जिसमें उन्हें अपने ही देश में शर्णार्थियों की तरहा रहने पर मजबूर होना पड़ा.

फिल्म मुख्यतः राहुल पंडिता की किताब 'अवर मून हैज ब्लड क्लॉट्सः द एक्सोडस ऑफ कश्मीरी पंडित्स' से प्रेरित है. फिल्म के मेकर्स ने कश्मीरी पंडितों के साथ 30 साल पहले हुई मुश्किलों को दिखाने के लिए लव स्टोरी का सहारा लिया है.

ट्रेलर के अनुसार, शिकारा मुश्किल परिस्थितियो में लचीलेपन की कहानी है. साथ ही अलगाव के 30 साल बाद भी प्यार जस का तस रहता है.

2 मिनट और 34 सेकेंड के ट्रेलर में चोपड़ा की फिल्म की आतमा को खूबसूरती से पेश किया गया है जो कि बदतर हालत में भी टाइमलेस लव स्टोरी है.

शिकारा के ट्रेलर में एक शॉट में घाटी को जलते हुए दिखाया गया है और उसके साथ एक कैप्शन दिया गया है, 'जब सिर्फ नफरत ही बाकी हो, तो प्यार ही आपका हथियार होता है.' ट्रेलर में कुछ ऐसै शॉट्स को दिखाया गया है जो कि आपके दिल के तार जरूर छेड़ देगा.

विधु की फिल्म के साथ, न्यूकमर्स सादिया और आदिल खान हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. इस लीडिंग जोड़ी ने फिल्म में कश्मीरी पंडित कपल शिव कुमार और शांति धर का किरदार किया है, जिन्हें 90 के दशक में घाटी से दूर होना पड़ा.

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, निर्मित और एडिटेड फिल्म को साथ में प्रोड्यूस किया है फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने, फिल्म इसी साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.