मुंबई : सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में तैमूर के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें तैमूर खेत में फसलों की छटाई करते और सब्जियां काटते नजर आ रहे हैं. उनके ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तैमूर के यह वीडियो चंडीगढ़ के हैं.
दरअसल इन दिनों करीना कपूर खान चंडीगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी दौरान तैमूर तरह-तरह की एक्टिविटीज से अपना टाइम पास कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर के हाथ में एक कैंची है और वह खेत में सब्जियां काटने में व्यस्त हैं. तैमूर के साथ शेफ को भी देखा जा सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके पहले सैफ अली खान और करीना कपूर खान की फोटोशूट के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तस्वीर में तैमूर अली खान कोरियोग्राफर की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं.
'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है.
पढ़ें : 'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर ट्रांसजेंडरों के लिए बनाएंगे घर, अक्षय ने दान किए 1.5 करोड़ रुपए
तीसरी बार आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी इस फिल्म में काम करती नजर आएगी. दोनों इससे पहले 'तलाश' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
इसके बाद करीना आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म में राधिका मदान, इरफान खान, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार में हैं. फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.