मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को देर रात मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया. जहां उन्होंने पैपराजी के लिए चिंता व्यक्त की और उनसे अनुरोध किया कि वह देर रात अपनी नींद से समझौता न किया करें.
एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी को देखकर अभिनेत्री ने कहा, 'बहुत रात हो चुकी है. कृपया इस समय मत आइए, घर पर सो जाया करिए. रात में ऐसे काम मत कीजिए.'
तापसी की यह बात सुनने के बाद एक पैपराजी ने कहा कि यह उनके पापी पेट का सवाल है.
फिर एक दूसरे पैपराजी ने अभिनेत्री की तारीफ की. उसने बोला कि वह साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं. जिस पर अभिनेत्री ने कहा-थैंक यू.'
तापसी से पहले भी कुछ सितारों ने पैपराजी के लिए चिंता जाहिर की है. जिनमें जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन भी शामिल हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की फिल्म 'थप्पड़' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक कपल नॉर्मल लाइफ जी रहे होते हैं. जब एक दिन अचानक से गुस्से में पति अपनी पत्नी को जोर से थप्पड़ मार देता है. जिसके बाद से इस फिल्म की कहानी शुरु हो जाती है.
तापसी फिल्म में अम्मू के रोल में हैं जबकी उनके पति के रोल में पावइल गुलाटी हैं.
दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें 'थप्पड़' के बाद बीच में ही तापसी प्रशंसकों से कहती हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को रिपोर्ट करें ताकि ये ट्रेलर दुनिया का सबसे रिपोर्टेड ट्रेलर बन जाए.'
फिल्म के इस थप्पड़ के सीन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग अपनी राय साझा करते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म का जो मुद्दा है वो कहीं ना कहीं हर फिल्म की कहानी है.
'थप्पड़' से पहले अनुभव सिन्हा और तापसी की जोड़ी 'मुल्क' में नजर आई थी. फिल्म 28 फरवरी, 2020 को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, राम कपूर और मानव कौल भी अहम रोल में नजर आएंगे.