ETV Bharat / sitara

बढ़े बिजली बिल को देख हैरान हुईं तापसी : विभाग ने दी प्रतिक्रिया - तापसी पन्नू बिजली बिल

लॉकडाउन के दौरान बिजली का बिल ज्यादा आने पर अभिनेत्री तापसी पन्नू काफी हैरान नजर आई थीं. अभिनेत्री ने एक टवीट के जरिए इसकी शिकायत की. जिसके बाद कंपनी ने इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण दिया.

Taapsee Pannu's high electricity bill
Taapsee Pannu's high electricity bill
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:17 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इस साल जून के महीने के लिए आए अपने बिजली बिल को देखकर काफी हैरान हो गईं. रविवार की दोपहर को अभिनेत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दीं. अभिनेत्री द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कंपनी ने इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण दिया.

तापसी ने अपने ट्वीट में अदानी इलेक्ट्रिीसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) को टैग करते हुए लिखा, "लॉकडाउन के तीन महीने ही हुए हैं और मैं सोच रही हूं कि इन तीन महीनों में मैंने अपने फ्लैट में ऐसा कौन सा नया उपकरण खरीद लिया है या इस्तेमाल किया है जिससे कि बिजली का इतना बढ़ा हुआ बिल आ रहा है. आप किस तरह से बिजली बिल बना रहे हैं."

इसी के साथ, उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसके माध्यम से उन्होंने दिखाया कि जून के महीने में उनके यहां बिजली का बिल 36,000 रुपये आया है, जहां अप्रैल के महीने में 4,390 रुपये और मई में महज 3,850 रुपये का बिल आया था.

तापसी आगे लिखती हैं, "अब यह बिल उस अपार्टमेंट का है जहां कोई नहीं रहता है. यहां हफ्ते में केवल एक बार ही साफ-सफाई के लिए जाया जाता है. मुझे अब इस बात की फिक्र हो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बाहर तो उस अपार्टमेंट का उपयोग नहीं कर रहा है और आपने इस सच्चाई को जानने में हमारी मदद की है."

  • And this one is for an apartment where no one stays n it’s only visited once in a week for cleaning purpose @Adani_Elec_Mum I am now worried if someone is actually using the apartment without our knowledge and you have helped us uncover the reality 🤷🏻‍♀️ pic.twitter.com/GeBQUSJaft

    — taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Read More: रणवीर सिंह की 'सिंबा' आस्ट्रेलिया और फिजी में फिर से होगी रिलीज

तापसी की शिकायत के बाद अदानी इलेक्ट्रिीसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के एक प्रवक्ता ने कहा, "शिकायत मिलने पर हमने मीटर रीडिंग की जांच की और इसे सही पाया."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इस साल जून के महीने के लिए आए अपने बिजली बिल को देखकर काफी हैरान हो गईं. रविवार की दोपहर को अभिनेत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दीं. अभिनेत्री द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कंपनी ने इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण दिया.

तापसी ने अपने ट्वीट में अदानी इलेक्ट्रिीसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) को टैग करते हुए लिखा, "लॉकडाउन के तीन महीने ही हुए हैं और मैं सोच रही हूं कि इन तीन महीनों में मैंने अपने फ्लैट में ऐसा कौन सा नया उपकरण खरीद लिया है या इस्तेमाल किया है जिससे कि बिजली का इतना बढ़ा हुआ बिल आ रहा है. आप किस तरह से बिजली बिल बना रहे हैं."

इसी के साथ, उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसके माध्यम से उन्होंने दिखाया कि जून के महीने में उनके यहां बिजली का बिल 36,000 रुपये आया है, जहां अप्रैल के महीने में 4,390 रुपये और मई में महज 3,850 रुपये का बिल आया था.

तापसी आगे लिखती हैं, "अब यह बिल उस अपार्टमेंट का है जहां कोई नहीं रहता है. यहां हफ्ते में केवल एक बार ही साफ-सफाई के लिए जाया जाता है. मुझे अब इस बात की फिक्र हो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बाहर तो उस अपार्टमेंट का उपयोग नहीं कर रहा है और आपने इस सच्चाई को जानने में हमारी मदद की है."

  • And this one is for an apartment where no one stays n it’s only visited once in a week for cleaning purpose @Adani_Elec_Mum I am now worried if someone is actually using the apartment without our knowledge and you have helped us uncover the reality 🤷🏻‍♀️ pic.twitter.com/GeBQUSJaft

    — taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Read More: रणवीर सिंह की 'सिंबा' आस्ट्रेलिया और फिजी में फिर से होगी रिलीज

तापसी की शिकायत के बाद अदानी इलेक्ट्रिीसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के एक प्रवक्ता ने कहा, "शिकायत मिलने पर हमने मीटर रीडिंग की जांच की और इसे सही पाया."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.