ETV Bharat / sitara

तापसी ने सुनाई 'प्रवासी' कविता, मजदूरों के दर्द को किया बयां - तापसी पन्नू प्रवासी

तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'प्रवासी' नामक कविता साझा की, जिसके जरिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को हुई दिक्कतों को बताया है. तापसी की आवाज में पढ़ी जा रही कविता के साथ दिल तोड़ देने वाले एनिमेटेड विजुअल्स किसी को भी भावुक कर सकते हैं.

taapsee pannu, ETVbharat
तापसी ने सुनाई 'प्रवासी' कविता, मजदूरों के दर्द को किया बयां
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक कविता के माध्यम से प्रवासी मजदूरों के उस दर्द को आवाज दी है, जिनका सामना उन्होंने कोरोना काल में किया है.

तापसी का कहना है कि यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से कहीं ज्यादा बदतर रही है.

इस कविता का शीर्षक 'प्रवासी' है. इस कविता के वीडियो में लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए उन तमाम मजूदरों की तस्वीरें हैं, जिनके दर्द को देखकर पूरा देश भावुक हो गया था. इन तस्वीरों को एनिमेशन का रूप दिया गया है.

वीडियो की शुरुआत 'हम तो बस प्रवासी हैं, क्या इस देश के वासी है?' इन पंक्तियों के साथ होती है.

दर्द भरी एनिमेटेड तस्वीरों के साथ तापसी बैकग्रांउड में अपनी आवाज में कविता पढ़ती रहती हैं. इसमें उन प्रवासियों की समस्याओं और परेशानियों को इतने बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो किसी इंसान के दिल को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है.

तापसी ने सोशल मीडिया पर इस कविता को साझा किया है.

इसे पोस्ट करते हुए वह लिखती हैं, 'तस्वीरों की एक श्रंखला, जो शायद हमारे दिमाग से कभी नहीं मिट पाएगी. ये पंक्तियां लंबे समय तक हमारे दिमाग में गूजेंगी. यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से भी बदतर रही.'

पढ़ें- आयुष्मान ने किया खुलासा, बिग बी की यह खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग

अभिनेत्री की पोस्ट को कई सेलेब्स ने सराहा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक कविता के माध्यम से प्रवासी मजदूरों के उस दर्द को आवाज दी है, जिनका सामना उन्होंने कोरोना काल में किया है.

तापसी का कहना है कि यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से कहीं ज्यादा बदतर रही है.

इस कविता का शीर्षक 'प्रवासी' है. इस कविता के वीडियो में लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए उन तमाम मजूदरों की तस्वीरें हैं, जिनके दर्द को देखकर पूरा देश भावुक हो गया था. इन तस्वीरों को एनिमेशन का रूप दिया गया है.

वीडियो की शुरुआत 'हम तो बस प्रवासी हैं, क्या इस देश के वासी है?' इन पंक्तियों के साथ होती है.

दर्द भरी एनिमेटेड तस्वीरों के साथ तापसी बैकग्रांउड में अपनी आवाज में कविता पढ़ती रहती हैं. इसमें उन प्रवासियों की समस्याओं और परेशानियों को इतने बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो किसी इंसान के दिल को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है.

तापसी ने सोशल मीडिया पर इस कविता को साझा किया है.

इसे पोस्ट करते हुए वह लिखती हैं, 'तस्वीरों की एक श्रंखला, जो शायद हमारे दिमाग से कभी नहीं मिट पाएगी. ये पंक्तियां लंबे समय तक हमारे दिमाग में गूजेंगी. यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से भी बदतर रही.'

पढ़ें- आयुष्मान ने किया खुलासा, बिग बी की यह खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग

अभिनेत्री की पोस्ट को कई सेलेब्स ने सराहा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.