मुंबईः अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शनिवार को अपनी यादों के खजाने से एक और थ्रोबैक तस्वीर साझा की, और अपने बचपन को याद किया. साथ ही इस बात पे भी ध्यान दिलाया कि किसी व्यक्ति के जीवन को बनाने में स्कूल कितना अहम होता है.
32 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जो उनके स्कूल की प्रिंसिपल और ऑडिटोरियम में बच्चों के साथ है. 'सांड की आंख' अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने स्कूल में बच्चों और प्रिंसिपल को सर्प्राइज देने पहुंची थीं.
पन्नू लिखती हैं, 'मैं एक इवेंट के लिए जयपुर जा रही थी और तब मुझे याद आया कि मेरे स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल (पूर्व) अब जयपुर के एक स्कूल की प्रिंसिपल है. उनसे मिलने का मौका नहीं खो सकती थी. बहुत ही अनोखा अनुभव था जब पूरा स्कूल मिलने आ पहुंचा और बच्चे बहुत प्यारे थे.'
अपनी यात्रा के अनुभव के बारे में बताते हुए 'नाम शबाना' अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'स्कूल आपकी जिंदगी को संवारने में अहम रोल अदा करता है और आपके टीचर्स वो कारीगर हैं जो आपको तराशते हैं. पता नहीं मैं किताबी कीड़ा थी इसलिए या मेरे टीचर्स ने मुझे बहुत अच्छे से तराशा है और इसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन इसी वजह से मैं बार-बार अपने बचपन में वापस चली जाती हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पोस्ट पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इनमें फैंस समेत काजल अग्रवाल जैसी सेलिब्रिटी का भी नाम शामिल है.
पढ़ें- 'राधे' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' सहित इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज की चर्चा! जानिए कितना काम है बाकी...
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले समय में 'शाबाश मिथु', 'रश्मि रॉकेट' और 'हसीन दिलरुबा' में नजर आने वाली हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)