मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के लिए साल 2019 बहुत अच्छा रहा. क्योंकि उस साल उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में दीं. जिसमें बदला, मिशन मंगल और सांड की आंख जैसी फिल्में शामिल हैं.
इस साल भी फिल्म ‘थप्पड़’ में तापसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनको काफी सराहना मिली.
फिल्म 'थप्पड़' के बाद अब तापसी अपनी अगली फिल्म की तैयारी करने में जुटी हुई हैं. तापसी की इस नई फिल्म का नाम है 'लूप लपेटा'.
लॉकडाउन से पहले तापसी, निर्देशक तनुज गर्ग और अतुल कासबेकर के साथ इस फिल्म की तैयारी करते हुए नजर आईं थीं.
बता दें इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन देश में आए कोरोना वायरस के बाद लागू हुए लॉकडाउन के कारण शूटिंग को टाल दिया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है.
फिल्म में जहां एक तरफ तापसी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ताहिर राज भसीन भी उनके साथ नजर आएंगे.
तापसी की यह थ्रिलर कॉमेडी फिल्म 'लूप लपेटा' मशहूर जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' का ऑफिशियल इंडियन अडॉप्टेशन है.