ETV Bharat / sitara

शख्‍स ने कहा 'हिंदी में बात कीजिए', तापसी ने दिया करारा जवाब - गोवा में आयोजित IFFI इवेंट

तापसी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोवा में आयोजित IFFI के इवेंट में एक शख्‍स के हिंदी में बात करने की अपील पर कहती हैं कि यहां मौजूद काफी लोगों को हिंदी समझ नहीं आती.

Taapsee Pannu gives a befitting reply to an attendee who asked her to speak in Hindi at an event
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:01 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन एक्टर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को पलट कर करारा जवाब दे देती हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्रोलर को आइना दिखाया है. दरअसल, बात यूं है कि ट्रोलर तापसी को एक इवेंट में हिंदी ना बोलने को लेकर ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था.

इसके बाद तापसी ने उसे हिंदी में ही जवाब दिया. जवाब के साथ तापसी ने लिखा, 'इंडिया फर्स्ट.' बता दें कि, तापसी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोवा में इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में सवालों का जवाब दे रही हैं.

इस कार्यक्रम में तापसी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस संवाद के दौरान एक दर्शक ने तापसी से हिंदी में बात करने की अपील की. उसकी दलील थी कि वह हिंदी फ़िल्मों की एक्टर हैं. इसके बाद तापसी ने इसका जवाब दिया, 'सर, मैं तो पूरा हिंदी में बात कर सकती हूं, पर क्या यहां सबको हिंदी समझ में आएगी? मैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी हूं... तमिल और तेलुगु में भी बात करूं.'

  • OMG! What a befitting reply! #TaapseeOnFire! She sIayed a vicious troll who was trying to school her. Taapsee you are a staaaa (that's star but with an accent). Yolo, swag, xoxo, faaaaaaak!

    — THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आईं तापसी-भूमि

इस बयान के बाद कार्यक्रम में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ, लेकिन इंटरनेट पर बवाल मच गया. फ़िल्म क्रिटिक और लोग तापसी के इस बात से अलग राय व्यक्त करने लगे. एक फ़िल्म क्रिटिक ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्में हिंदी की, निर्देशक और कलाकार हिंदी फिल्मों के, भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हिंदी फिल्मों की बदौलत... लेकिन संदेश देना हो कि बातचीत करनी हो या टिप्पणी करनी हो यह सब कुछ अंग्रेजी में होगा। क्यों?'

इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि हिंदी इलीट नहीं बनाती है ना.' इसके बाद इस ट्वीट पर तापसी ने भी जवाब दिया. तापसी ने यूजर के रिप्लाई को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इलीट भाषा नहीं, सोच बनाती है.' हालांकि फिलहाल इस मुद्दे पर दो किस्म की राय व्यक्त की जा रही हैं.

कुछ लोग तापसी का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ विरोध. बता दें कि हाल ही में तापसी फ़िल्म सांड की आंख रिलीज़ हुई है, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर औसत प्रदर्शन की. इसके बाद अब तापसी 'आर्टिकल 15' फेम अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में थप्पड़ फ़िल्म में नजर आएंगी.

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन एक्टर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को पलट कर करारा जवाब दे देती हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्रोलर को आइना दिखाया है. दरअसल, बात यूं है कि ट्रोलर तापसी को एक इवेंट में हिंदी ना बोलने को लेकर ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था.

इसके बाद तापसी ने उसे हिंदी में ही जवाब दिया. जवाब के साथ तापसी ने लिखा, 'इंडिया फर्स्ट.' बता दें कि, तापसी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोवा में इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में सवालों का जवाब दे रही हैं.

इस कार्यक्रम में तापसी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस संवाद के दौरान एक दर्शक ने तापसी से हिंदी में बात करने की अपील की. उसकी दलील थी कि वह हिंदी फ़िल्मों की एक्टर हैं. इसके बाद तापसी ने इसका जवाब दिया, 'सर, मैं तो पूरा हिंदी में बात कर सकती हूं, पर क्या यहां सबको हिंदी समझ में आएगी? मैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी हूं... तमिल और तेलुगु में भी बात करूं.'

  • OMG! What a befitting reply! #TaapseeOnFire! She sIayed a vicious troll who was trying to school her. Taapsee you are a staaaa (that's star but with an accent). Yolo, swag, xoxo, faaaaaaak!

    — THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आईं तापसी-भूमि

इस बयान के बाद कार्यक्रम में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ, लेकिन इंटरनेट पर बवाल मच गया. फ़िल्म क्रिटिक और लोग तापसी के इस बात से अलग राय व्यक्त करने लगे. एक फ़िल्म क्रिटिक ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्में हिंदी की, निर्देशक और कलाकार हिंदी फिल्मों के, भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हिंदी फिल्मों की बदौलत... लेकिन संदेश देना हो कि बातचीत करनी हो या टिप्पणी करनी हो यह सब कुछ अंग्रेजी में होगा। क्यों?'

इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि हिंदी इलीट नहीं बनाती है ना.' इसके बाद इस ट्वीट पर तापसी ने भी जवाब दिया. तापसी ने यूजर के रिप्लाई को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इलीट भाषा नहीं, सोच बनाती है.' हालांकि फिलहाल इस मुद्दे पर दो किस्म की राय व्यक्त की जा रही हैं.

कुछ लोग तापसी का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ विरोध. बता दें कि हाल ही में तापसी फ़िल्म सांड की आंख रिलीज़ हुई है, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर औसत प्रदर्शन की. इसके बाद अब तापसी 'आर्टिकल 15' फेम अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में थप्पड़ फ़िल्म में नजर आएंगी.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन एक्टर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को पलट कर करारा जवाब दे देती हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्रोलर को आइना दिखाया है. दरअसल, बात यूं है कि ट्रोलर तापसी को एक इवेंट में हिंदी ना बोलने को लेकर ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था.





इसके बाद तापसी ने उसे हिंदी में ही जवाब दिया. जवाब के साथ तापसी ने लिखा, 'इंडिया फर्स्ट.' बता दें कि, तापसी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोवा में इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में सवालों का जवाब दे रही हैं.





इस कार्यक्रम में तापसी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस संवाद के दौरान एक दर्शक ने तापसी से हिंदी में बात करने की अपील की. उसकी दलील थी कि वह हिंदी फ़िल्मों की एक्टर हैं. इसके बाद तापसी ने इसका जवाब दिया, 'सर, मैं तो पूरा हिंदी में बात कर सकती हूं, पर क्या यहां सबको हिंदी समझ में आएगी? मैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी हूं... तमिल और तेलुगु में भी बात करूं.'





पढ़ें- 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आईं तापसी-भूमि





इस बयान के बाद कार्यक्रम में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ, लेकिन इंटरनेट पर बवाल मच गया. फ़िल्म क्रिटिक और लोग तापसी के इस बात से अलग राय व्यक्त करने लगे. एक फ़िल्म क्रिटिक ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्में हिंदी की, निर्देशक और कलाकार हिंदी फिल्मों के, भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हिंदी फिल्मों की बदौलत... लेकिन संदेश देना हो कि बातचीत करनी हो या टिप्पणी करनी हो यह सब कुछ अंग्रेजी में होगा। क्यों?' 





इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि हिंदी इलीट नहीं बनाती है ना.' इसके बाद इस ट्वीट पर तापसी ने भी जवाब दिया. तापसी ने यूजर के रिप्लाई को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इलीट भाषा नहीं, सोच बनाती है.' हालांकि फिलहाल इस मुद्दे पर दो किस्म की राय व्यक्त की जा रही हैं.





कुछ लोग तापसी का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ विरोध. बता दें कि हाल ही में तापसी फ़िल्म सांड की आंख रिलीज़ हुई है, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर औसत प्रदर्शन की. इसके बाद अब तापसी 'आर्टिकल 15' फेम अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में थप्पड़ फ़िल्म में नजर आएंगी.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.