ETV Bharat / sitara

स्वरा को भारी पड़ा मुगलों पर ट्वीट, ट्रोल ने बताया मुस्लिम टेररिस्ट

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कल अपने ट्विटर हैंडल पर 'मुगलों' से जुड़ा एक आर्टिकल पोस्ट किया. इसके बाद स्वरा को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.

swara
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 12:48 PM IST

मुंबईः टैलेंटेड एक्टर स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक विचारों के लिए जानी जाती हैं, जिसके लिए अक्सर उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है.

अभिनेत्री ने कल अपने ट्विटर हैंडल पर 'मुग्लस डिडन्ट लूट इंडिया' नाम से एक आर्टिकल ट्वीट किया. ट्वीट में स्वरा ने अपने आर्टिकल के टाइटल के अनुसार अपने विचार रखते हुए लिखा, 'मुग्लस मेड इंडिया रिच..#हिस्ट्री #फैक्ट.'

अभिनेत्री के इस ट्वीट पर इनके फॉलोअर्स ने इन्हें ट्रोल्ड कर दिया. ट्वीट के जवाब में अभिनेत्री के लिए तोहमतों की बरसात शुरू हो गयी और हद तो ये कि इन्हें 'मुस्लिम टेरिरीस्ट' तक करार दे दिया गया. इसके अलावा भी कई फॉलोअर्स ने ट्वीट किया-
'स्वरा जानती हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है...कुछ तो बकवास करनी ही है...'
'जब भी स्वरा को अटेंशन चाहिए होती है तो ये औरत हमेशा ही ऐसा करती है. यह ये ड्रामा तब बंद करेगी जब हम इसे पब्लिसिटी का ऑक्सीजन देना बंद कर देंगे.'
'इसे ब्रेन वॉश की जरूरत है.... स्वच्छता स्वरा अभियान'
इन सब ट्रोल ट्वीटस में से एक यूजर ने अभिनेत्री को मुस्लिम टेररिस्ट कहते हुए लिखा, 'स्वरा इज अ मुस्लिम टेरेरिस्ट.'
एक और यूजर ने कहा- 'फिर इस हिसाब से तो, स्वरा, पाकिस्तान अभी गरीब है, तो हमें पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए, कैप्चर कर लेना चाहिए और फिर देश को डेवलप करना चाहिए.'

हालांकि अभिनेत्री ने किसी भी ट्विटर ट्रोल का जवाब नहीं दिया.

मुंबईः टैलेंटेड एक्टर स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक विचारों के लिए जानी जाती हैं, जिसके लिए अक्सर उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है.

अभिनेत्री ने कल अपने ट्विटर हैंडल पर 'मुग्लस डिडन्ट लूट इंडिया' नाम से एक आर्टिकल ट्वीट किया. ट्वीट में स्वरा ने अपने आर्टिकल के टाइटल के अनुसार अपने विचार रखते हुए लिखा, 'मुग्लस मेड इंडिया रिच..#हिस्ट्री #फैक्ट.'

अभिनेत्री के इस ट्वीट पर इनके फॉलोअर्स ने इन्हें ट्रोल्ड कर दिया. ट्वीट के जवाब में अभिनेत्री के लिए तोहमतों की बरसात शुरू हो गयी और हद तो ये कि इन्हें 'मुस्लिम टेरिरीस्ट' तक करार दे दिया गया. इसके अलावा भी कई फॉलोअर्स ने ट्वीट किया-
'स्वरा जानती हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है...कुछ तो बकवास करनी ही है...'
'जब भी स्वरा को अटेंशन चाहिए होती है तो ये औरत हमेशा ही ऐसा करती है. यह ये ड्रामा तब बंद करेगी जब हम इसे पब्लिसिटी का ऑक्सीजन देना बंद कर देंगे.'
'इसे ब्रेन वॉश की जरूरत है.... स्वच्छता स्वरा अभियान'
इन सब ट्रोल ट्वीटस में से एक यूजर ने अभिनेत्री को मुस्लिम टेररिस्ट कहते हुए लिखा, 'स्वरा इज अ मुस्लिम टेरेरिस्ट.'
एक और यूजर ने कहा- 'फिर इस हिसाब से तो, स्वरा, पाकिस्तान अभी गरीब है, तो हमें पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए, कैप्चर कर लेना चाहिए और फिर देश को डेवलप करना चाहिए.'

हालांकि अभिनेत्री ने किसी भी ट्विटर ट्रोल का जवाब नहीं दिया.

Intro:Body:

स्वरा को भारी पड़ा मुगलों पर ट्वीट, ट्रोल ने बताया मुस्लिम टेररिस्ट



मुंबईः टैलेंटेड एक्टर स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक विचारों के लिए जानी जाती हैं, जिसके लिए अक्सर उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है.

अभिनेत्री ने कल अपने ट्विटर हैंडल पर 'मुग्लस डिडन्ट लूट इंडिया' नाम से एक आर्टिकल ट्वीट किया. ट्वीट में स्वरा ने अपने आर्टिकल के टाइटल के अनुसार अपने विचार रखते हुए लिखा, 'मुग्लस मेड इंडिया रिच..#हिस्ट्री #फैक्ट.'

अभिनेत्री के इस ट्वीट पर इनके फॉलोअर्स ने इन्हें ट्रोल्ड कर दिया. ट्वीट के जवाब में अभिनेत्री के लिए तोहमतों की बरसात शुरू हो गयी और हद तो ये कि इन्हें 'मुस्लिम टेरिरीस्ट' तक करार दे दिया गया. इसके अलावा भी कई फॉलोअर्स ने ट्वीट किया-

'स्वरा जानती हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है...कुछ तो बकवास करनी ही है...'

'जब भी स्वरा को अटेंशन चाहिए होती है तो ये औरत हमेशा ही ऐसा करती है. यह ये ड्रामा तब बंद करेगी जब हम इसे पब्लिसिटी का ऑक्सीजन देना बंद कर देंगे.'

'इसे ब्रेन वॉश की जरूरत है.... स्वच्छता स्वरा अभियान'

इन सब ट्रोल ट्वीटस में से एक यूजर ने अभिनेत्री को मुस्लिम टेररिस्ट कहते हुए लिखा, 'स्वरा इज अ मुस्लिम टेरेरिस्ट.'

एक और यूजर ने कहा- 'फिर इस हिसाब से तो, स्वरा, पाकिस्तान अभी गरीब है, तो हमें पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए, कैप्चर कर लेना चाहिए और फिर देश को डेवलप करना चाहिए.'

हालांकि अभिनेत्री ने किसी भी ट्विटर ट्रोल का जवाब नहीं दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.