ETV Bharat / sitara

स्वरा भास्कर की चप्पल हुई चोरी, शेयर किया वीडियो - स्वरा भास्कर

मंदिर, मस्जिदों में चप्पल चोरी होने की घटना आम बात है, लेकिन अगर किसी बॉलीवुड स्टार की चप्पल चोरी हो जाए तो यह खबर आम नहीं रह जाती. अभिनेत्री स्वरा भास्कर की चप्पल चोरी हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

swara
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:10 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर मीडिया में अपने बेबाक बयानों के लिए छाई रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री मीडिया में छाई हुई हैं, लेकिन कारण कुछ अलग और मजेदार है.


मंदिर के बाहर से अभिनेत्री की चप्पल चोरी हो गई है. स्वरा मुंबई के लालबागचा राजा मंदिर में कोल्हापुरी चप्पल पहनकर पहुंचीं लेकिन उन्हें लौटना नंगे पैर पड़ा.

पूरा देश जहां गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में डूबा है वहीं बॉलिवुड सेलेब्स भी बप्पा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. मुंबई में गणेशजी की बड़े-बड़े पंडाल लगे हैं ऐसे ही एक पंडाल में पूजा के लिए स्वरा भास्कर सज-धजकर पहुंचीं लेकिन बिना चप्पलों के वापस लौटीं.

पढे़ं- स्वरा को भारी पड़ा मुगलों पर ट्वीट, ट्रोल ने बताया मुस्लिम टेररिस्ट

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाहग्राम स्टोरी में इसका वीडियो शेयर किया. अभिनेत्री ने इस मजेदार घटना के बारे में व्यंगात्मक रूप से बताते हुए कहा, "यह होती है सच्ची श्रद्दा मैं भगवान के पास नंगे पांव गईं हुईं....गाड़ी तक पहुंची हूं."

स्टोरी में कैप्शन के तौर पर लिखा हुआ था, "मुंबई के सबसे बड़े भगवान का वह दर्शन ही क्या अगर आपकी चप्पल चोरी न हो?"

स्वरा भास्कर की चप्पल हुई चोरी, शेयर किया वीडियो
वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री फराज आरिफ की फिल्म 'शीर खुरमा' में शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ नजर आएंगी. फिल्म की कहानी LGBTQ समुदाय पर आधारित है.

मुंबईः अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर मीडिया में अपने बेबाक बयानों के लिए छाई रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री मीडिया में छाई हुई हैं, लेकिन कारण कुछ अलग और मजेदार है.


मंदिर के बाहर से अभिनेत्री की चप्पल चोरी हो गई है. स्वरा मुंबई के लालबागचा राजा मंदिर में कोल्हापुरी चप्पल पहनकर पहुंचीं लेकिन उन्हें लौटना नंगे पैर पड़ा.

पूरा देश जहां गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में डूबा है वहीं बॉलिवुड सेलेब्स भी बप्पा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. मुंबई में गणेशजी की बड़े-बड़े पंडाल लगे हैं ऐसे ही एक पंडाल में पूजा के लिए स्वरा भास्कर सज-धजकर पहुंचीं लेकिन बिना चप्पलों के वापस लौटीं.

पढे़ं- स्वरा को भारी पड़ा मुगलों पर ट्वीट, ट्रोल ने बताया मुस्लिम टेररिस्ट

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाहग्राम स्टोरी में इसका वीडियो शेयर किया. अभिनेत्री ने इस मजेदार घटना के बारे में व्यंगात्मक रूप से बताते हुए कहा, "यह होती है सच्ची श्रद्दा मैं भगवान के पास नंगे पांव गईं हुईं....गाड़ी तक पहुंची हूं."

स्टोरी में कैप्शन के तौर पर लिखा हुआ था, "मुंबई के सबसे बड़े भगवान का वह दर्शन ही क्या अगर आपकी चप्पल चोरी न हो?"

स्वरा भास्कर की चप्पल हुई चोरी, शेयर किया वीडियो
वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री फराज आरिफ की फिल्म 'शीर खुरमा' में शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ नजर आएंगी. फिल्म की कहानी LGBTQ समुदाय पर आधारित है.
Intro:Body:

स्वरा भास्कर की चप्पल हुई चोरी, शेयर किया वीडियो

मुंबईः अभिनेत्री स्वरा भास्कर  अक्सर मीडिया में अपने बेबाक बयानों के लिए छाई रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री मीडिया में छाई हुई हैं, लेकिन कारण कुछ अलग और मजेदार है.

मंदिर के बाहर से अभिनेत्री की चप्पल चोरी हो गई है. स्वरा मुंबई के लालबागचा राजा मंदिर में कोल्हापुरी चप्पल पहनकर पहुंचीं लेकिन उन्हें लौटना नंगे पैर पड़ा. 

पूरा देश जहां गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में डूबा है वहीं बॉलिवुड सेलेब्स भी बप्पा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. मुंबई में गणेशजी की बड़े-बड़े पंडाल लगे हैं ऐसे ही एक पंडाल में पूजा के लिए स्वरा भास्कर सज-धजकर पहुंचीं लेकिन बिना चप्पलों के वापस लौटीं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाहग्राम स्टोरी में इसका वीडियो शेयर किया. अभिनेत्री ने इस मजेदार घटना के बारे में व्यंगात्मक रूप से बताते हुए कहा, "यह होती है सच्ची श्रद्दा मैं भगवान के पास नंगे पांव गईं हुईं....गाड़ी तक पहुंची हूं."

स्टोरी में कैप्शन के तौर पर लिखा हुआ था, "मुंबई के सबसे बड़े भगवान का वह दर्शन ही क्या अगर आपकी चप्पल चोरी न हो?"

वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री फराज आरिफ की फिल्म 'शीर खुरमा' में शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ नजर आएंगी. फिल्म की कहानी LGBTQ समुदाय पर आधारित है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.