मुंबईः कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर और कई लोग अपने-अपने घर जाने की गुहार लगातार सरकार से कर रहे थे, इस बीच सोनू सूद उनके लिए मसीहा बन कर आए और बहुत से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया.
अब इन्हीं मददगार सेलेब्स में नया नाम जुड़ गया है अभिनेत्री स्वरा भास्कर का. उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए दिल्ली के एक व्यक्ति की डीटेल्स मांगी ताकि वह उन्हें घर पहुंचा सकें. एक इंटरव्यू में इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, 'प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और मैं घर पर आराम से बैठी हूं, ये सब देखकर मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई. इसी गिल्ट फीलिंग की वजह से मैं घर से बाहर निकलीं और प्रवासी मजदूरों की मदद की.'
-
Pls send their names and contact details . https://t.co/gK2Iblykdh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pls send their names and contact details . https://t.co/gK2Iblykdh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2020Pls send their names and contact details . https://t.co/gK2Iblykdh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद में जुटी हैं और इनमें ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग हैं.
अभिनेत्री अब तक इन दो राज्यों के करीब 1500 मजदूरों को उनके घर भेज चुकी हैं.
पढ़ें- सोनू सूद ने 169 उड़िया लड़कियों को केरल से पहुंचाया घर, वीडियो देखें
गौरतलब है कि सोनू सूद जो इस लॉकडाउन के सच्चे हीरो साबित हुए हैं, उन्होंने हाल ही में केरल में फंसी 169 उड़िया लड़कियों को एयरप्लेन के जरिए घर पहुंचाने में मदद की. अमिताभ बच्चन ने भी यूपी के प्रवासियों के लिए मुंबई के हाजी अली से बस सेवा को स्पॉन्सर किया है.