ETV Bharat / sitara

दिल बेचारा में साथी एक्टर रहे शाश्वत चटर्जी ने कहा- सुशांत मेरे दिल में हैं

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:35 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के उनके को-स्टार शाश्वत चटर्जी ने कुछ तस्वीरों को शेयर कर सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि सुशांत तुम मेरे दिल में हो.

sushant you are in my heart says dil bechara co actor saswata chatterjee
सुशांत तुम मेरे दिल में हो : शाश्वत चटर्जी

मुंबई : बंगाली फिल्मों के अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में काम किया है.

मंगलवार को उन्होंने अभिनेता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है. शाश्वत अपने फेसबुक पेज पर लिखते हैं, "'दिल बेचारा' का हिस्सा बनने का अनुभव जबरदस्त रहा. एक यादगार सफर जो हमेशा मेरे साथ रहेगा. दर्शकों के प्यार के लिए मैं उनका आभारी हूं. मुझे मिस्टर बासु के रूप में पेश करने के लिए मुकेश छाबड़ा आपका धन्यवाद. मेरी रील बेटी किजी बासु (संजना संघी) के साथ कई खूबसूरत यादें बनाई हैं. मिसेज बासु (स्वास्तिका मुखर्जी) को विशेष धन्यवाद जिनके बिना मिस्टर बासु का किरदार अधूरा रह जाता. साहिद वैद, आपने काफी अच्छा काम किया है! आपको ढेर सारा प्यार, उम्मीद करता हूं कि हम दोबारा साथ काम करें.

sushant you are in my heart says dil bechara co actor saswata chatterjee
.

पढ़ें : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन

सुशांत..तुम मेरे दिल में हो. तुम मेरे लिए परिवार की तरह हो. तुम्हारी हंसी, तुम्हारा गले मिलना हमेशा मेरे साथ रहेगा. 'दिल बेचारा' की पूरी टीम को शुक्रिया."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बंगाली फिल्मों के अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में काम किया है.

मंगलवार को उन्होंने अभिनेता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है. शाश्वत अपने फेसबुक पेज पर लिखते हैं, "'दिल बेचारा' का हिस्सा बनने का अनुभव जबरदस्त रहा. एक यादगार सफर जो हमेशा मेरे साथ रहेगा. दर्शकों के प्यार के लिए मैं उनका आभारी हूं. मुझे मिस्टर बासु के रूप में पेश करने के लिए मुकेश छाबड़ा आपका धन्यवाद. मेरी रील बेटी किजी बासु (संजना संघी) के साथ कई खूबसूरत यादें बनाई हैं. मिसेज बासु (स्वास्तिका मुखर्जी) को विशेष धन्यवाद जिनके बिना मिस्टर बासु का किरदार अधूरा रह जाता. साहिद वैद, आपने काफी अच्छा काम किया है! आपको ढेर सारा प्यार, उम्मीद करता हूं कि हम दोबारा साथ काम करें.

sushant you are in my heart says dil bechara co actor saswata chatterjee
.

पढ़ें : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन

सुशांत..तुम मेरे दिल में हो. तुम मेरे लिए परिवार की तरह हो. तुम्हारी हंसी, तुम्हारा गले मिलना हमेशा मेरे साथ रहेगा. 'दिल बेचारा' की पूरी टीम को शुक्रिया."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.