ETV Bharat / sitara

सुशांत की बहन ने पीएम को लिखा खुला पत्र, कहा-सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका - sushant sister pens open letter to PM

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस सुलझने के बजाय दिन-प्रतिदिन उलझता जा रहा है. इसके साथ ही इस केस में जांच भी काफी तेज और अलग-अलग तरीकों से चल रही है. अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा और उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई है.

sushant sister pens open letter to PM, fears evidence tampering
सुशांत की बहन ने पीएम को लिखा खुला पत्र, कहा-सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 3:48 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है.

पत्र में श्वेता ने मामले को लेकर की जा रही जांच में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. अपने पत्र में उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुशांत का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था, ना ही उसके परिवार का अभी कोई है.

श्वेता ने पत्र को अपने सत्यापित फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं. हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं."

प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र में आगे लिखा है, "प्रिय महोदय, मेरा दिल कहता है कि आप सच्चाई के साथ खड़े हैं और हम एक बहुत ही साधारण परिवार से हैं. मेरे भाई का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था और ना ही अभी हमारे पास अभी कोई है. मेरा अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि इस मामले में सारी चीजों को एक साफ तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए. न्याय की जीत की उम्मीद है."

प्रधानमंत्री को ये खुला पत्र उनकी उस फेसबुक पोस्ट के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत भाई के हाथों से एक व्हाइटबोर्ड पर लिखी योजनाओं को साझा किया था. इनसे पता चलता है कि अभिनेता 29 जून से ही ऊंचे स्तर का मेडिटेशन शुरू करने की योजना बना रहे थे.

शुक्रवार शाम की गई इस फेसबुक पोस्ट से पता चलता है कि सुशांत वास्तव में अपने जीवन में आगे बढ़ने की योजना बना रहे थे. उन्होंने इस बोर्ड में हर दिन के कामों के लिए एक सूची भी बनाई थी. जिसमें समय पर सोने-जागने से लेकर पढ़ना, कंटेंट मूवीज / सीरीज देखना, गिटार सीखना और कसरत करना आदि शामिल है.

पढ़ें : 'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं जाह्रवी कपूर

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है.

पत्र में श्वेता ने मामले को लेकर की जा रही जांच में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. अपने पत्र में उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुशांत का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था, ना ही उसके परिवार का अभी कोई है.

श्वेता ने पत्र को अपने सत्यापित फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं. हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं."

प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र में आगे लिखा है, "प्रिय महोदय, मेरा दिल कहता है कि आप सच्चाई के साथ खड़े हैं और हम एक बहुत ही साधारण परिवार से हैं. मेरे भाई का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था और ना ही अभी हमारे पास अभी कोई है. मेरा अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि इस मामले में सारी चीजों को एक साफ तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए. न्याय की जीत की उम्मीद है."

प्रधानमंत्री को ये खुला पत्र उनकी उस फेसबुक पोस्ट के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत भाई के हाथों से एक व्हाइटबोर्ड पर लिखी योजनाओं को साझा किया था. इनसे पता चलता है कि अभिनेता 29 जून से ही ऊंचे स्तर का मेडिटेशन शुरू करने की योजना बना रहे थे.

शुक्रवार शाम की गई इस फेसबुक पोस्ट से पता चलता है कि सुशांत वास्तव में अपने जीवन में आगे बढ़ने की योजना बना रहे थे. उन्होंने इस बोर्ड में हर दिन के कामों के लिए एक सूची भी बनाई थी. जिसमें समय पर सोने-जागने से लेकर पढ़ना, कंटेंट मूवीज / सीरीज देखना, गिटार सीखना और कसरत करना आदि शामिल है.

पढ़ें : 'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं जाह्रवी कपूर

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 1, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.