ETV Bharat / sitara

रूमी जाफरी की फिल्म में नजर आने वाले थे सुशांत-रिया! निर्देशक ने किया खुलासा - सुशांत रिया रूमी जाफरी

स्क्रीनराइटर रूमी जाफरी ने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनकी अनटाइटल्ड फिल्म में लीड रोल निभाने वाले थे, जिसकी शूटिेंग मई में शुरू होने वाली थी. हालांकि, निर्देशक ने बताया कि शायद ये फिल्म वह कभी न बनाएं क्योंकि इसे सुशांत के ध्यान में रखकर ही लिखा गया था.

Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty, ETVbharat
रूमी जाफरी की फिल्म में नजर आने वाले थे सुशांत-रिया! निर्देशक ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:00 PM IST

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती निर्देशक-लेखक रूमी जाफरी की अगली फिल्म में साथ नजर आ सकते थे.

उस प्रोजेक्ट की शूटिंग मई में शुरू होने की उम्मीद थी.

'काय पो छे!' अभिनेता को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म के बारे में रूमी ने बताया, 'एक रोम-कॉम थी, उसमें सुशांत के डांसिंग स्किल्स को और उभारने की कोशिश थी. वह शानदार डांसर था और मेरी फिल्म उसे अलग तरह से पेश करती. उसे शाहरुख खान की एक्टिंग और गोविंदा का डांस बहुत पसंद है और इसलिए मेरे पास उसके लिए गोविंदा-स्टाइल का पूरा डांस नंबर था जो हमारे मुहूर्त के लिए प्लान किया गया था.'

फिल्ममेकर ने यह भी साझा किया कि शायद वो यह फिल्म कभी न बनाएं क्योंकि उन्होंने यह कहानी सुशांत को ही दिमाग में रखकर लिखी थी. उन्होंने कहा, 'मैं शायद कभी न बनाऊं.. इसे सुशांत को ध्यान में रखकर ही लिखा गया था.'

रूमी ने आगे यह भी जानकारी दी कि अभिनेता लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे और उन्हें नरेशन सुनना था. निर्देशक ने बताया, 'वह उदास हो जाता था क्योंकि उसे वापस आकर काम करना था और चीजें रिहर्स करनी थी.'

पढ़ें- सुशांत की याद में फरहान अख्तर की कविता, कहा- 'सो जाओ भाई सो जाओ'

रूमी ने यह भी कहा कि सुशांत जिनके 'इंडस्ट्री में बहुत सारे दोस्त नहीं' थे वह उनसे 'जल्द ही मुलाकात' करेंगे. आखिरी मैसेज जो उन्होंने निर्देशक को लिखा था उसमें '4 हार्ट्स' और 'लव यू सर' लिखा था.

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती निर्देशक-लेखक रूमी जाफरी की अगली फिल्म में साथ नजर आ सकते थे.

उस प्रोजेक्ट की शूटिंग मई में शुरू होने की उम्मीद थी.

'काय पो छे!' अभिनेता को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म के बारे में रूमी ने बताया, 'एक रोम-कॉम थी, उसमें सुशांत के डांसिंग स्किल्स को और उभारने की कोशिश थी. वह शानदार डांसर था और मेरी फिल्म उसे अलग तरह से पेश करती. उसे शाहरुख खान की एक्टिंग और गोविंदा का डांस बहुत पसंद है और इसलिए मेरे पास उसके लिए गोविंदा-स्टाइल का पूरा डांस नंबर था जो हमारे मुहूर्त के लिए प्लान किया गया था.'

फिल्ममेकर ने यह भी साझा किया कि शायद वो यह फिल्म कभी न बनाएं क्योंकि उन्होंने यह कहानी सुशांत को ही दिमाग में रखकर लिखी थी. उन्होंने कहा, 'मैं शायद कभी न बनाऊं.. इसे सुशांत को ध्यान में रखकर ही लिखा गया था.'

रूमी ने आगे यह भी जानकारी दी कि अभिनेता लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे और उन्हें नरेशन सुनना था. निर्देशक ने बताया, 'वह उदास हो जाता था क्योंकि उसे वापस आकर काम करना था और चीजें रिहर्स करनी थी.'

पढ़ें- सुशांत की याद में फरहान अख्तर की कविता, कहा- 'सो जाओ भाई सो जाओ'

रूमी ने यह भी कहा कि सुशांत जिनके 'इंडस्ट्री में बहुत सारे दोस्त नहीं' थे वह उनसे 'जल्द ही मुलाकात' करेंगे. आखिरी मैसेज जो उन्होंने निर्देशक को लिखा था उसमें '4 हार्ट्स' और 'लव यू सर' लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.