पटना : बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल पूरे हो गए हैं. लेकिन उनके तमाम चाहने वाले और उनके करीबी लोग आज भी न्याय की उम्मीद में हैं. वे ये मानने को तैयार नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते हैं. सुशांत भले ही अपने फैंस के पास आज नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.
सुशांत के आवास पर सन्नाटा
हर साल सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर काफी चहल-पहल रहती थी. हर्षोल्लास का माहौल रहता था, लेकिन इस बार उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. घर पर उनके पिता अकेले हैं, जो दो दिन पहले ही दिल्ली से घर लौटे हैं. अभी सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्णा किशोर सिंह फिलहाल किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जो भी करीबी और दोस्त हैं. उन्हें याद करते हैं और उनके साथ हैं.
'आत्महत्या नहीं कर सकता सुशांत'
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों का कहना है कि वह कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त विशाल सिंह ने कहा कि यदि कोई भी दोस्त परेशान रहता था, तो सुशांत उसे मोटिवेट करते थे. हमेशा उसे सही रास्ता दिखाते थे. ऐसा शख्स आत्महत्या करेगा ये हम मान ही नहीं सकते हैं. जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं और हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा. हालांकि, काफी विलंब हो गया है लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं कि हमें न्याय जरूर मिलेगा.
''कक्षा दसवीं तक वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ पटना के सेंट केरेंस स्कूल में पढ़े हैं. साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे. बचपन में जब हम छोटे थे तो कॉमिक्स खरीदने के लिए दो-तीन दोस्त मिलकर 25-25 पैसे इकट्ठा करते थे और 1 रुपए जमा करने के बाद कहानियों की किताब खरीदा करते थे और एक-एक कर हम सभी उस किताब को पढ़ते थे.''- विशाल सिंह, बचपन के मित्र
''बचपन में ही सुशांत सिंह राजपूत को देखा करते थे. काफी शांत स्वभाव के थे कभी ऐसा सोच नहीं सकते कि वह आत्महत्या कर सकते हैं. सुशांत सिंह राजपूत आज भी हमारे दिल में जिंदा है और जिस तरीके से वह सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे. हमेशा लोगों की सहायता के बारे में सोचते थे, इसलिए हमने तय किया है कि हम उनकी पहली बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे, साथ ही गरीबों को खाना भी खिलाएंगे.''- दिलीप सिंह, पड़ोसी
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह केस में सलमान समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ सुनवाई पूरी, 24 जून को फैसला
सुशांत सिंह पढ़ाई में भी थे अव्वल
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना के राजीव नगर में 21 जनवरी, 1986 को हुआ था. उन्होंने पटना के सेंट केरेंस हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. 10वीं पास करने के बाद सुशांत दिल्ली चले गए थे और कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में आगे की पढ़ाई की.
11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा एक साथ की थी पास
2003 में सुशांत ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 7वां स्थान हासिल किया. सुशांत ने एक साथ 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की थी. हालांकि, उनका मन थिएटर और नृत्य में अधिक लगता था. विश्वविद्यालय में रहकर ही उन्होंने श्यामक दावर की डांस एकेडमी में दाखिला लिया था और वहीं से उनकी दास्तां आगे बढ़ी.
ये भी पढ़ें- फर्स्ट अटेम्प्ट में BPSC क्लियर करने वाली दिव्या गौतम बोलीं- 'भाई सुशांत सिंह राजपूत हैं मेरे प्रेरणा स्रोत'
बता दें कि बीते साल 14 जून को सुशांत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिला था. ये बड़ी संभावनाओं वाले एक प्रतिभाशाली कलाकार का दुखद अंत था. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था.
सुशांत ने काफी कम समय में देश और दुनिया में जो जगह बनाई थी. हालांकि, सुशांत को जानने वाले जितने भी लोग हैं कोई भी उनकी मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. कई जांच एजेंसियां जांच भी कर रही हैं. सभी को इंतजार है कि कब सच्चाई सामने आएगी और उनकी मौत के राज से पर्दा उठेगा.