मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है. हर किसी के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?
इस मामले की जांच जारी है. हालांकि आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. बस इतना ही पता चल पाया है कि सुशांत पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे. जिसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन वह नियमित रुप से दवाइयां नहीं ले रहे थे.
सुशांत के निधन से उनके पिता बुरी तरह टूट गए हैं. उनके पिता सोमवार को पटना से मुंबई आए और यहीं उन्होंने सुशांत का अंतिम संस्कार किया. सुशांत के निधन के बाद अब उनके पिता का बयान सामने आया है.
मुंबई पुलिस ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह और उनकी दो बहनों के ऑफिशियल बयान दर्ज किए. पुलिस ने बताया कि परिवार को किसी पर शक नहीं है. उनके पिता ने अपने बयान में कहा कि सुशांत अक्सर ठीक न लगने की बात कहा करते थे. हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि वह डिप्रेशन में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें : सुशांत के भांजे निर्वाण ने मामू के निधन पर दिया ये रिएक्शन
पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि क्या 'प्रोफेशनल राइवलरी' की वजह से 34 साल के सुशांत ने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया. इस बात का कोई सही जवाब नहीं मिल पा रहा कि सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया. उनके कमरे से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.