मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने शनिवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. इस दौरान फिल्म 'पानी' और सुशांत के बीच हुए यशराज फिल्म्स कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सवाल जवाब किए गए.
पूछताछ के दौरान आदित्य चोपड़ा ने कहा, "शेखर कपूर के आरोप गलत हैं. पानी फिल्म को लेकर सुशांत डिप्रेशन में नहीं था. हमारा कॉन्ट्रैक्ट उसके बाद खत्म हुआ था और अच्छे नोट पर खत्म हुआ था."
इसके साथ ही आदित्य चोपड़ा ने ये भी बताया कि सुशांत ने पानी फ़िल्म के लिए कई फ़िल्म छोड़ी इस बारे में भी कोई जानकारी कभी सामने नहीं आई.
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम फ़िल्म करना ही नहीं चाहते थे. हमने फ़िल्म का काम शुरू किया था और करीब 5-6 करोड़ रुपये भी फ़िल्म पर खर्च किए थे. लेकिन शेखर कपूर इस फ़िल्म को इंटरनेशनल स्तर पर प्रमोट करना चाहते थे और हम फ़िल्म का ज़्यादा बिज़नेस भारत में करना चाहते थे. इस फ़िल्म में क़रीब 150 करोड़ रुपये लगने थे, और शुरुआत में शेखर कपूर के साथ हुए मतभेद के बाद हम इतनी बड़ी रिस्क लेना नहीं चाहते थे इसीलिए ये फ़िल्म नहीं बन पाई."
आदित्य ने आगे कहा, "सुशांत फ़िल्म ना बनने से निराश हुए होंगे कोई भी कलाकार होता लेकिन वह एक समझदार और सुलझे हुए एक्टर थे. इंडस्ट्री में ये चीज़ें होती हैं, ये सुशांत भी जानते थे. इसीलिए फ़िल्म न बन पाने से सुशांत के डिप्रेशन में जाने की जानकारी पूरी तरह से बेबुनियाद है. हम कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद भी एक दूसरे के संपर्क में थे और कई बार मिले भी. अंदर हमारे बीच कोई विवाद होता तो कभी ना कभी बाहर जरुर आता."
दरअसल, हाल ही में शेखर कपूर ने ईमेल के जरिए पुलिस को यह बताया था कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'पानी' तकरीबन 10 साल से ज्यादा वक्त से फंसा हुआ है. साल 2012-13 में 150 करोड़ की इस मेगा बजट फिल्म को बनाने के लिए यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा और उनकी मुलाकात हुई और ये तय हुआ कि यशराज के बैनर तले साल 2014 से इस फिल्म की शुरुआत होगी.
फिल्म की कास्ट को लेकर सुशांत से शेखर कपूर के साथ पहली मुलाकात यशराज के स्टूडियो में हुई. इसके बाद यशराज फिल्म्स ने प्री प्रोडक्शन का काम शुरू किया. प्री प्रोडक्शन में तकरीबन 5 करोड़ रुपये खर्च भी किए गए और सुशांत सिंह राजपूत की डेट्स भी ब्लॉक कर ली गई. फिल्म में अपने किरदार को लेकर सुशांत बड़ी लगन से जुटे हुए थे. वर्कशॉप के दौरान भी उनकी एक्टिंग स्किल में उनका जुनून दिख जाता था. सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कई फिल्में छोड़ भी दी थीं.
तभी फिल्म के कंटेंट को लेकर शेखर कपूर और आदित्य चोपड़ा में कुछ मतभेद के कारण फिल्म का करार टूट गया. इसकी जानकारी जब सुशांत सिंह राजपूत को पता चली तो वह टूट गए.
शेखर कपूर ने यह भी कहा कि उस शाम को सुशांत मेरे पास आया... वह मुझे पकड़कर मेरे कंधे पर सिर रखकर फूट-फूटकर रोने लगा था. उसे रोता देख मैं भी टूट गया था और मैं भी रोने लगता था. फिल्म के बंद होने का सदमा उसे इतना लगा था कि वह शायद डिप्रेशन में जाने लगा था. मैंने उसे संभालने की कोशिश की और उसे समझाया भी कि ये किरदार वह कभी न कभी पर्दे पर जरूर जिएगा. निराश होने की जरूरत नहीं है, बस सही वक्त का इंतजार करें.