ETV Bharat / sitara

'दिल बेचारा' में सुशांत की को-स्टार संजना लौटीं मुंबई, लिखा-'शायद कभी नहीं लौटूं' - sanjana pens cryptic ode to mumbai

एक्ट्रेस संजना सांघी जल्द ही फिल्म 'दिल बेचारा' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. बुधवार के दिन संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुंबई के नाम चंद लाइनें लिखी हैं जो कि काफी मिस्टीरियस हैं. इन लाइनों में अभिनेत्री ने यह भी इशारा दिया कि शायद वह मुंबई कभी ना लौटें.

sushant last movie dil bechara co star sanjana pens cryptic ode to mumbai
Image Courtesy : Social Media
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:47 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-एक्टर संजना सांघी ने बुधवार के दिन सपनों के शहर मुंबई को लेकर एक क्रिप्टिक नोट लिखा.

हाल ही में संजना से सुशांत सिंह की मौत को लेकर मुंबई पुलिस ने लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के लिए वह दिल्ली से मुंबई गईं.

बुधवार के दिन अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने लिखा, "खुदा हाफिज मुंबई, चार महीने बाद आपके दर्शन हुए, मैं चली दिल्ली वापस, आपकी सड़क कुछ अलग सी लगी, सुनसान थी. शायद मेरे में जो दुख है, वह मेरे नजरिए को बदल रहे हैं या शायद फिलहाल आप भी दुख में हैं. मिलते हैं जल्दी या शायद नहीं."

sushant last movie dil bechara co star sanjana pens cryptic ode to mumbai
Image Courtesy : Social Media

बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर संजना ने एक वीडियो शेयर करते हुए दुख जताया था.

उसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर अपनी और दिवंगत एक्टर सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को प्यार देने की अपील की थी.

संजना ने कहा था, 'आज कल, एक अलग नजरिए से सब कुछ देखने की कोशिश कर रही हूं, सोचा आप सब लोग के साथ भी थोड़ी बात कर लूं. इस समय, दर्द काफी है. और बढ़ाते नहीं है ना? ये सब अकेले करना, मुश्किल काफी है. अपने आप को, इस जिद से, रिहा कर देते है ना? इन मुश्किलों, को थोड़ा आसान कर देते हैं ना. ब्लॉकबस्टर बनानी है, तो आपके प्यार से ही बन जाएगी. हमेशा बॉक्स ऑफिस की जरूरत तो नहीं है ना? फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहे बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं.'

संजना ने आगे लिखा, 'सोचा अगर मोरल सपॉर्ट ही देना है, तो शायद #DilBecharaOnAnyScreen की ठान लो? और #DilBecharaOnBigScreen को अभी के लिए, भूल जाओ? और जहां रही इंतजार करने करने की बात. इंतजार तो महीनों से कर रहे हैं, तकलीफों से गुजर रहे हैं, अब फिल्म देखने का टाइम, और यादों में बह जाने का टाइम, आ गया है. इतना प्यार है आपके पास देने के लिए, बस अनकंडीशनली दे दो? दुख बहुत ज्यादा है, थोड़ी सी खुशी का मौका ही दे दो ना.'

पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामला : शेखर कपूर से होगी पूछताछ, 7 घंटे तक चला संजना संघी का इंटेरोगेशन

बता दें, फिल्म 'दिल बेचारा' साल 2014 की हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-एक्टर संजना सांघी ने बुधवार के दिन सपनों के शहर मुंबई को लेकर एक क्रिप्टिक नोट लिखा.

हाल ही में संजना से सुशांत सिंह की मौत को लेकर मुंबई पुलिस ने लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के लिए वह दिल्ली से मुंबई गईं.

बुधवार के दिन अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने लिखा, "खुदा हाफिज मुंबई, चार महीने बाद आपके दर्शन हुए, मैं चली दिल्ली वापस, आपकी सड़क कुछ अलग सी लगी, सुनसान थी. शायद मेरे में जो दुख है, वह मेरे नजरिए को बदल रहे हैं या शायद फिलहाल आप भी दुख में हैं. मिलते हैं जल्दी या शायद नहीं."

sushant last movie dil bechara co star sanjana pens cryptic ode to mumbai
Image Courtesy : Social Media

बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर संजना ने एक वीडियो शेयर करते हुए दुख जताया था.

उसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर अपनी और दिवंगत एक्टर सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को प्यार देने की अपील की थी.

संजना ने कहा था, 'आज कल, एक अलग नजरिए से सब कुछ देखने की कोशिश कर रही हूं, सोचा आप सब लोग के साथ भी थोड़ी बात कर लूं. इस समय, दर्द काफी है. और बढ़ाते नहीं है ना? ये सब अकेले करना, मुश्किल काफी है. अपने आप को, इस जिद से, रिहा कर देते है ना? इन मुश्किलों, को थोड़ा आसान कर देते हैं ना. ब्लॉकबस्टर बनानी है, तो आपके प्यार से ही बन जाएगी. हमेशा बॉक्स ऑफिस की जरूरत तो नहीं है ना? फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहे बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं.'

संजना ने आगे लिखा, 'सोचा अगर मोरल सपॉर्ट ही देना है, तो शायद #DilBecharaOnAnyScreen की ठान लो? और #DilBecharaOnBigScreen को अभी के लिए, भूल जाओ? और जहां रही इंतजार करने करने की बात. इंतजार तो महीनों से कर रहे हैं, तकलीफों से गुजर रहे हैं, अब फिल्म देखने का टाइम, और यादों में बह जाने का टाइम, आ गया है. इतना प्यार है आपके पास देने के लिए, बस अनकंडीशनली दे दो? दुख बहुत ज्यादा है, थोड़ी सी खुशी का मौका ही दे दो ना.'

पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामला : शेखर कपूर से होगी पूछताछ, 7 घंटे तक चला संजना संघी का इंटेरोगेशन

बता दें, फिल्म 'दिल बेचारा' साल 2014 की हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.