ETV Bharat / sitara

'पोनमगल वंधल' स्टार्स ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस के साथ की वर्चुअल मुलाकात - surya meet fans for ponmagal vanthal

'पोनमगल वंधल' फिल्म के स्टार्स ने फिल्म की रिलीज से पहले वर्चुअल फैन मीटिंग सेशन का आयोजन किया, जिसमें वह अपने फैंस के साथ जुड़े. ऐसा दक्षिण फिल्म उद्योग में पहली बार हुआ है. फिल्म आज रात अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

Surya, Jyothika meet fans for 'Ponmagal Vanthal'
'पोनमगल वंथल' स्टार्स ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस के साथ की वर्चुअल मुलाकात
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:40 PM IST

मुंबई : दक्षिण की सुपरस्टार ज्योतिका और सूर्या ने 100 प्रशंसकों को एक अनदेखा वर्चुअल अनुभव दिया.

फिल्म 'पोनमगल वंधल' के लिए वह पहली बार वर्चुअल फैन मीटिंग सेशन में शामिल हुए थे. दक्षिण फिल्म उद्योग में ऐसा पहली बार हुआ, जब स्टार अपने फैंस से इस तरह मिले.

इस फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था और फिल्म आज रात अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

रिलीज से पहले प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों से बात करने का मौका न चूकें इसके लिए टीम ने एक व्यक्तिगत और मजेदार बातचीत की मेजबानी करने का फैसला किया था.

दो घंटे तक चले इस वर्चुअल सेशन के दौरान 19 हजार से अधिक कमेंट पोस्ट किए गए. फैंस को इस सुपरस्टार जोड़ी को एक साथ देखने का मौका कम ही मिलता है. लिहाजा यह बातचीत अधिक रोमांचक रही. इतना ही नहीं इस दौरान अभिनेताओं ने फिल्म से एक अनदेखा वीडियो साझा कर सभी को खुश कर दिया.

पढ़ें- मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

जे जे फ्रेड्रिक द्वारा लिखित और निर्देशित इस लीगल ड्रामा की पावर-पैक कास्ट में ज्योतिका, पार्थिबन, के. भाग्यराज, त्यागराजन, प्रताप पोटेन और पंडियाराजन नजर आएंगे. फिल्म का 29 मई, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रीमियर होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : दक्षिण की सुपरस्टार ज्योतिका और सूर्या ने 100 प्रशंसकों को एक अनदेखा वर्चुअल अनुभव दिया.

फिल्म 'पोनमगल वंधल' के लिए वह पहली बार वर्चुअल फैन मीटिंग सेशन में शामिल हुए थे. दक्षिण फिल्म उद्योग में ऐसा पहली बार हुआ, जब स्टार अपने फैंस से इस तरह मिले.

इस फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था और फिल्म आज रात अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

रिलीज से पहले प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों से बात करने का मौका न चूकें इसके लिए टीम ने एक व्यक्तिगत और मजेदार बातचीत की मेजबानी करने का फैसला किया था.

दो घंटे तक चले इस वर्चुअल सेशन के दौरान 19 हजार से अधिक कमेंट पोस्ट किए गए. फैंस को इस सुपरस्टार जोड़ी को एक साथ देखने का मौका कम ही मिलता है. लिहाजा यह बातचीत अधिक रोमांचक रही. इतना ही नहीं इस दौरान अभिनेताओं ने फिल्म से एक अनदेखा वीडियो साझा कर सभी को खुश कर दिया.

पढ़ें- मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

जे जे फ्रेड्रिक द्वारा लिखित और निर्देशित इस लीगल ड्रामा की पावर-पैक कास्ट में ज्योतिका, पार्थिबन, के. भाग्यराज, त्यागराजन, प्रताप पोटेन और पंडियाराजन नजर आएंगे. फिल्म का 29 मई, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रीमियर होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.