नई दिल्ली : तमिल सुपरस्टार सूर्या को फिल्मों में दो दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें खुद को और अधिक आगे बढ़ाने की जरूरत है. वास्तव में, उनके लिए अपनी फिल्में बार-बार देखना आसान नहीं है.कभी-कभी वह अपनी फिल्मों के कुछ हिस्सों को नहीं देखना चाहते हैं.
सूर्या ने बताया, 'मैं कभी-कभी अपनी खुद की फिल्में देखने से कतराता हूं. कई बार मैं फिल्म की रिलीज के 100 दिन पूरे होने का इंतजार करता हूं और तब अपनी फिल्म देखता हूं.'
पढ़ें : ऑस्कर की रेस में सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' हुई शामिल
उन्होंने कहा, 'लेकिन जब लोग किसी फिल्म को बहुत प्यार देते हैं, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं और सोचता हूं कि शायद वे बड़े दिल वाले हैं. मेरी पत्नी (ज्योतिका) और भाई (कार्ति) भी एक्टर हैं, लेकिन वे ऐसे नहीं हैं. वे जो करते हैं, उससे बहुत आश्वस्त हैं. उन्हें अपना काम पसंद है.'
(इनपुट - आईएएनएस)