ETV Bharat / sitara

सनी लियोनी के चपाती-जलेबी के साथ किया सिग्नेचर डांस स्टेप, आपके लिए भी है चैलेंज - सनी लियोनी देसी डांस मूव्स

बॉलीवुड डीवा सनी लियोनी ने नया वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने सिग्नेचर स्टेप में देसीपन लाते हुए 'चपाती', 'बेलन' और 'जलेबी' को शामिल कर रही हैं. अभिनेत्री के मजेदार वीडियो पर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की.

ETVbharat
सनी लियोनी के सिग्नेचर डांस स्टेप में 'चपाती' और 'जलेबी' के साथ आया देसीपन
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:48 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री सनी लियोनी के सिग्नेचर डांस स्टेप में 'चपाती', 'बेलन' और 'जलेबी' शामिल है.

बॉलीवुड स्टार ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने सिग्नेचर डांस मूव्स का खुलासा किया जिसमें देसी स्टेप शामिल हैं.

सनी ने सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर अपने सिग्नेचर डांस मूव्स लिस्ट का खुलासा किया. अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हर डांस स्टेप के बारे में बता रही हैं.

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे सिग्नेचर डांस मूव्स. क्या आप इसे कर सकते है? मेरे मूव्स को कॉपी कीजिए और #अपविदसनी और @sunnyleone पर टैग कीजिए ताकि मैं उन्हें देख सकूं. बेस्ट मूव्स #एटलॉक्डअपविदसनी अकाउंट पर शेयर किए जाएंगे. #सनीलियोनी.'

पढ़ें- सोनाक्षी के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर ज़हीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा...

फैंस ने सनी के पोस्ट पर 'मैं आपको प्यार करता हूं' और 'आपको प्यार सनी' जैसे कमेंट किए. कुछ फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ भी अपनी भावनाएं व्यक्त की.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः अभिनेत्री सनी लियोनी के सिग्नेचर डांस स्टेप में 'चपाती', 'बेलन' और 'जलेबी' शामिल है.

बॉलीवुड स्टार ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने सिग्नेचर डांस मूव्स का खुलासा किया जिसमें देसी स्टेप शामिल हैं.

सनी ने सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर अपने सिग्नेचर डांस मूव्स लिस्ट का खुलासा किया. अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हर डांस स्टेप के बारे में बता रही हैं.

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे सिग्नेचर डांस मूव्स. क्या आप इसे कर सकते है? मेरे मूव्स को कॉपी कीजिए और #अपविदसनी और @sunnyleone पर टैग कीजिए ताकि मैं उन्हें देख सकूं. बेस्ट मूव्स #एटलॉक्डअपविदसनी अकाउंट पर शेयर किए जाएंगे. #सनीलियोनी.'

पढ़ें- सोनाक्षी के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर ज़हीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा...

फैंस ने सनी के पोस्ट पर 'मैं आपको प्यार करता हूं' और 'आपको प्यार सनी' जैसे कमेंट किए. कुछ फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ भी अपनी भावनाएं व्यक्त की.

इनपुट्स- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.