मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अब और उदास नहीं रहना चाहती हैं. वह अपनी इस स्थिति से थक चुकी हैं.
सनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक ब्लू कलर के दीवार के सामने ब्लू डेनिम ड्रेस में खड़ी नजर आ रही हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "उदासी से थक चुकी हूं!!! आपके लिए तैयार हुई हूं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सनी फिलहाल अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चे - निशा, अशर और नोह के साथ अमेरिका में रह रही हैं.
सनी अपने परिवार के साथ मई में कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका के लिए रवाना हुईं क्योंकि उनका मानना था कि महामारी के दौरान वह भारत की अपेक्षा अमेरिका में ज्यादा सुरक्षित हैं.
अमेरिका में सनी खेत में अपने लिए सब्जियां उगाने का काम कर रही हैं. वह एक एनिमल लर्निंग सेंटर भी गई हुई थीं, जहां वह एक जिराफ को खाना खिलाती नजर आईं.
बता दें, सनी का वास्तविक नाम करनजीत कौर है. उन्होंने साल 2011 में डेनियल से शादी की थी. वहीं साल 2017 में दंपति ने अपने पहले बच्चे निशा को महाराष्ट्र के गांव लातूर से गोद लिया था, जबकि साल 2018 में उन्होंने सेरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बेटों - नोह और अशर के होने की घोषणा की थी.
पढ़ें : 'गुलाबो सिताबो' में बिग बी की अदाकारी देख हैरान हुईं आहाना कुमरा
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अभिनेत्री 'वीरामादेवी' और 'कोका कोला' में नजर आएंगी.
इनपुट-आईएएनएस