मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को सार्वजनिक कर दिया है और यहां तक कि उन्हें 'वेरिफिकेशन बैज' भी दिया गया है.
सुहाना अक्टूबर 2017 से सक्रिय हैं और पोस्ट की गई पहली तस्वीर सुहाना की अपने निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर मां गौरी के साथ है.
अब तक इस अकाउंट में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, करण जौहर, शाहरुख, गौरी और अन्य सहित लगभग 102,000 फॉलोअर्स हैं.
सुहाना ने अब तक 21 पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें दोस्तों और परिवार के साथ उनकी तस्वीरें शामिल हैं.
सुहाना अपने जनरेशन की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली और सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर उनके सैकड़ों फैनपेज पर वायरल होती रहती हैं. गौरी और शाहरुख भी नियमित रूप से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.
अपने पिता की तरह ही सुहाना भी फिल्मों में अपना करियर बनाने की ख्वाहिश रखती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने दोस्त द्वारा बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया, जिसका टाइटल 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' था. फैंस ने फिल्म में उनके काम को पसंद किया और अब उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें : 'थप्पड़' को फ्लाप कहने वालों पर बरसा अनुभव का गुस्सा, दिमाग ठंडा होने पर मांगी माफी
हाल ही में अफवाह आई थी कि वह करण जौहर द्वारा बनाई गई फिल्म में बिग बॉस 13 के प्रतियोगी असीम रियाज के साथ अपनी शुरुआत कर सकती हैं. हालांकि, करण ने अफवाहों का खंडन कर दिया है.
सुहाना फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अभिनय की पढ़ाई कर रही हैं. शाहरुख ने कहा है कि उनके बच्चों को उनकी शिक्षा पूरी करने के बाद ही फिल्मों में काम करने दिया जाएगा.