ETV Bharat / sitara

वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने की अच्छी कमाई, उम्मीद से कम रही 'पंगा'

अगर पहले वीकेंड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के पास मौका है कि वह 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ले, वहीं कंगना की फिल्म 'पंगा' के लिए ऐसा करना पहाड़ चढ़ने के बराबर होगा. जानिए दोनों फिल्मों का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

ETVbahrat
वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:43 AM IST

मुंबईः वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की 'पंगा' से काफी अच्छा परफॉरम किया. जहां 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले तीन दिनों में 41.23 करोड़ कमाए तो 'पंगा' सिर्फ 14.9 करोड़ का कलेक्शन ही जुटा पाई.

फिल्म क्रिटिक्स और सिनेमा बिजनेस के जानकारों का मानना है कि दोनों फिल्मों को और अच्छा करना चाहिए था, क्योंकि फिल्म का पहला वीकेंड ही गणतंत्र दिवस का रहा है.

  • #StreetDancer3D puts up a healthy total in its weekend... Saw an upswing on Day 3, aided by #RepublicDay holiday... Strong in mass belt... Needs to maintain the pace on weekdays... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr, Sun 17.76 cr. Total: ₹ 41.23 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, '#स्ट्रीट डांसप 3डी ने सामान्य वीकेंड टोटल हासिल किया है... तीसरे दिन अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, गणतंत्र दिवस छुट्टी की वजह से... लोगों में अच्छी पकड़... बाकी दिनों में बराबरी बनाए हुए... शुक्रवार 10.26 करोड़, शनिवार 13.21 करोड़ और रविवार 17.76 करोड़. टोटलः 41.23 करोड़. इंडिया बिजनेस.'
  • #Panga fares below expectations, despite glowing word of mouth... Biz escalated on Day 2, but the jump was missing on Day 3 [#RepublicDay]... Needs to trend very strongly on weekdays for a firm footing... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr, Sun 6.60 cr. Total: ₹ 14.91 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
क्रिटिक ने पंगा के बारे में लिखा, '#पंगा ने उम्मीद से कम किया, प्रसंशा के बावजूद... दूसरे दिन बिजनेस बढ़ा, लेकिन तीसरे दिन (गणतंत्र दिवस) उछाल गायब रहा... आगे बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए सप्ताह के दिनों में कमाल दिखाना होगा... शुक्र 2.70 करोड़, शनि 5.61 करोड़ और रविवार 6.60 करोड़. टोटलः 14.91 करोड़. इंडिया बिजनेस.'

पढ़ें- SRK ने धर्म पर कहा - 'मैं मुस्लिम हूं, मेरी पत्नी हिंदू, मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं'

अगर रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में श्रद्धा कपूर के होने से दक्षिण भारत में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की कमाई पर अच्छा प्रभाव पड़ा है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में दावा किया, '@shraddhakapoor के #साहो की कामयाबी ने उनकी नई रिलीज फिल्म #स्ट्रीट डांसर 3डी ने सुदूर दक्षिण के इलाकों में भी अच्छी कमाई की. उनकी देशभर में पहुंची और पॉपुलैरिटी फिल्म के लिए अच्छा साबित हो रही है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हालांकि एनालिस्ट ने अपनी बात के लिए कोई डाटा पेश नहीं किया.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वीकेंड पर समान रूप से परफॉरमेंस को देखते हुए क्रिटिक तरण आदर्श का मानना है कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के पास 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का मौका है वहीं रविवार को पद्मश्री सम्मान पाने वाली कंगना की फिल्म 'पंगा' के लिए इस लक्ष्य को पार करना पहाड़ की चोटी लांघने के बराबर मुश्किल काम होगा.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की 'पंगा' से काफी अच्छा परफॉरम किया. जहां 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले तीन दिनों में 41.23 करोड़ कमाए तो 'पंगा' सिर्फ 14.9 करोड़ का कलेक्शन ही जुटा पाई.

फिल्म क्रिटिक्स और सिनेमा बिजनेस के जानकारों का मानना है कि दोनों फिल्मों को और अच्छा करना चाहिए था, क्योंकि फिल्म का पहला वीकेंड ही गणतंत्र दिवस का रहा है.

  • #StreetDancer3D puts up a healthy total in its weekend... Saw an upswing on Day 3, aided by #RepublicDay holiday... Strong in mass belt... Needs to maintain the pace on weekdays... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr, Sun 17.76 cr. Total: ₹ 41.23 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, '#स्ट्रीट डांसप 3डी ने सामान्य वीकेंड टोटल हासिल किया है... तीसरे दिन अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, गणतंत्र दिवस छुट्टी की वजह से... लोगों में अच्छी पकड़... बाकी दिनों में बराबरी बनाए हुए... शुक्रवार 10.26 करोड़, शनिवार 13.21 करोड़ और रविवार 17.76 करोड़. टोटलः 41.23 करोड़. इंडिया बिजनेस.'
  • #Panga fares below expectations, despite glowing word of mouth... Biz escalated on Day 2, but the jump was missing on Day 3 [#RepublicDay]... Needs to trend very strongly on weekdays for a firm footing... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr, Sun 6.60 cr. Total: ₹ 14.91 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
क्रिटिक ने पंगा के बारे में लिखा, '#पंगा ने उम्मीद से कम किया, प्रसंशा के बावजूद... दूसरे दिन बिजनेस बढ़ा, लेकिन तीसरे दिन (गणतंत्र दिवस) उछाल गायब रहा... आगे बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए सप्ताह के दिनों में कमाल दिखाना होगा... शुक्र 2.70 करोड़, शनि 5.61 करोड़ और रविवार 6.60 करोड़. टोटलः 14.91 करोड़. इंडिया बिजनेस.'

पढ़ें- SRK ने धर्म पर कहा - 'मैं मुस्लिम हूं, मेरी पत्नी हिंदू, मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं'

अगर रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में श्रद्धा कपूर के होने से दक्षिण भारत में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की कमाई पर अच्छा प्रभाव पड़ा है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में दावा किया, '@shraddhakapoor के #साहो की कामयाबी ने उनकी नई रिलीज फिल्म #स्ट्रीट डांसर 3डी ने सुदूर दक्षिण के इलाकों में भी अच्छी कमाई की. उनकी देशभर में पहुंची और पॉपुलैरिटी फिल्म के लिए अच्छा साबित हो रही है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हालांकि एनालिस्ट ने अपनी बात के लिए कोई डाटा पेश नहीं किया.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वीकेंड पर समान रूप से परफॉरमेंस को देखते हुए क्रिटिक तरण आदर्श का मानना है कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के पास 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का मौका है वहीं रविवार को पद्मश्री सम्मान पाने वाली कंगना की फिल्म 'पंगा' के लिए इस लक्ष्य को पार करना पहाड़ की चोटी लांघने के बराबर मुश्किल काम होगा.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने की अच्छी कमाई, उम्मीद से कम रही 'पंगा'

अगर पहले वीकेंड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के पास मौका है कि वह 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ले, वहीं कंगना की फिल्म 'पंगा' के लिए ऐसा करना पहाड़ चढ़ने के बराबर होगा. जानिए दोनों फिल्मों का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुंबईः वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की 'पंगा' से काफी अच्छा परफॉरम किया. जहां 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले तीन दिनों में 41.23 करोड़ कमाए तो 'पंगा' सिर्फ 14.9 करोड़ का कलेक्शन ही जुटा पाई.

फिल्म क्रिटिक्स और सिनेमा बिजनेस के जानकारों का मानना है कि दोनों फिल्मों को और अच्छा करना चाहिए था, क्योंकि फिल्म का पहला वीकेंड ही गणतंत्र दिवस का रहा है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, '#स्ट्रीट डांसप 3डी ने सामान्य वीकेंड टोटल हासिल किया है... तीसरे दिन अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, गणतंत्र दिवस छुट्टी की वजह से... लोगों में अच्छी पकड़... बाकी दिनों में बराबरी बनाए हुए... शुक्रवार 10.26 करोड़, शनिवार 13.21 करोड़ और रविवार 17.76 करोड़. टोटलः 41.23 करोड़. इंडिया बिजनेस.'

क्रिटिक ने पंगा के बारे में लिखा, '#पंगा ने उम्मीद से कम किया, प्रसंशा के बावजूद... दूसरे दिन बिजनेस बढ़ा, लेकिन तीसरे दिन (गणतंत्र दिवस) उछाल गायब रहा... आगे बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए सप्ताह के दिनों में कमाल दिखाना होगा... शुक्र 2.70 करोड़, शनि 5.61 करोड़ और रविवार 6.60 करोड़. टोटलः 14.91 करोड़. इंडिया बिजनेस.'

अगर रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में श्रद्धा कपूर के होने से दक्षिण भारत में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की कमाई पर अच्छा प्रभाव पड़ा है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में दावा किया, '@shraddhakapoor के #साहो की कामयाबी ने उनकी नई रिलीज फिल्म #स्ट्रीट डांसर 3डी ने सुदूर दक्षिण के इलाकों में भी अच्छी कमाई की. उनकी देशभर में पहुंची और पॉपुलैरिटी फिल्म के लिए अच्छा साबित हो रही है.'

हालांकि एनालिस्ट ने अपनी बात के लिए कोई डाटा पेश नहीं किया.

वीकेंड पर समान रूप से परफॉरमेंस को देखते हुए क्रिटिक तरण आदर्श का मानना है कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के पास 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का मौका है वहीं रविवार को पद्मश्री सम्मान पाने वाली कंगना की फिल्म 'पंगा' के लिए इस लक्ष्य को पार करना पहाड़ की चोटी लांघने के बराबर मुश्किल काम होगा.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.