हैदराबाद : पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म पहले इस साल 7 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. इससे भी पहले फिल्म बीते साल 13 अक्टबूबर को भी कोरोना वायरस की वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी. अब फिल्म की रिलीज की दो तारीखों का एलान किया गया है
-
#RRRMovie on March 18th 2022 or April 28th 2022. 🔥🌊 pic.twitter.com/yoGxM1WcYm
— DVV Entertainment (@DVVMovies) January 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#RRRMovie on March 18th 2022 or April 28th 2022. 🔥🌊 pic.twitter.com/yoGxM1WcYm
— DVV Entertainment (@DVVMovies) January 21, 2022#RRRMovie on March 18th 2022 or April 28th 2022. 🔥🌊 pic.twitter.com/yoGxM1WcYm
— DVV Entertainment (@DVVMovies) January 21, 2022
डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि फिल्म 18 मार्च और 28 अप्रैल दो तारीखों को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए रख रहे हैं.
इस ट्वीट में लिखा गया है, 'अगर देश में महामारी की स्थिति बेहतर होती है और हालात ठीक होते है, जिसकी वजह से अगर सिनेमाघर फुल कैपेसिटी के साथ खुलते हैं, तो हम अपनी फिल्म को 18 मार्च के दिन देशभर में रिलीज करने के लिए तैयार है, नहीं तो ये फिल्म 28 अप्रैल के दिन सिनेमाघर पहुंचेगी'.
बता दें, 18 मार्च होली का मौका है और 28 अप्रैल ईद का अवसर है. ऐसे में दोनों ही अवसर में से किसी एक दिन भी फिल्म रिलीज होती है, तो फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल कर सकती है.
बता दें, एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसकी कामयाबी का डंका पूरी दुनिया में बजा था.
ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमलो' नहीं होगी हिंदी में रिलीज, जानिए वजह